
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
रिंगनोद (रतलाम ) विश्व में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है किंतु भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है. 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को जीवन भर जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन कठिनाइयों को दूर करना और उससे ऊपर उठकर लड़कियों की मदद करना राष्ट्रीय बालिका दिवस न सिर्फ बच्चियों के लिए बल्कि पेरेंट्स के लिए खास है. इस विशेष मौके पर किसी ने ठीक ही कहा है कि बेटियां ही सृष्टि का आधार हैं. इनमें ही श्रेष्ठतम विश्व के स्वप्न को साकार करने का सामर्थ्य है. यदि बेटा अंश है, तो बेटी वंश है.उक्त कथन इंदौर जोन एवं यातायात विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमारी अनीता दीदी जी ने कहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां सारा संसार माता एवं बहनों को कमजोर समझता आ रहा है, वही ब्रह्माकुमारीज का लगभग संपूर्ण संचालन दीदियों और बहनों के द्वारा ही किया जा रहा है, इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी सेंटर पर बालिकाओं का सम्मान कर उन्हें बालिका दिवस की मंगल शुभकामनाएं प्रदान की गई l कार्यक्रम का संचालन सविता दीदी तथा आभार सावित्री दीदी ने व्यक्त किया।