
——————-

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पचासवें बारह दिवसीय जय अंबे माता मेले का भव्य समापन रविवार की शाम को हो गया ।समापन कार्यक्रम में सिया अनुज धाम हरिद्वार के महंत श्री जगदीश दास महाराज, रामस्नेही संत श्री हरसुखराम महाराज, वैष्णव आचार्य नमन महाराज ,जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार , वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी भेरूलाल पाटीदार, मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
सभी अतिथियों ने नगर परिषद द्वारा लगाए गए मेले की माकुल व्यवस्था की सराहना की। पंडित प्रदीप शर्मा,(अंबे माता मंदिर)पंडित दिनेश नागर(गायत्री मंदिर), पंडित ललिता शंकर दुबे(सांई बाबा मंदिर) ,पंडित मुकेश शर्मा(हनुमान मंदिर), गणेश पाटीदार (कारा बावजीमंदिर),मोरसली बाबा की दरगाह के मुजाविर इस्माइल शाह,का नगर परिषद की ओर से विशेष रूप से सम्मान किया गया ।
मेले में बेहतर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी नगर परिषद की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए ।झूला संचालकों की ओर से मुंशी भाई ने सभीअतिथियों ,नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षद एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का सम्मान माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष राठौड़, मेला समिति अध्यक्ष अनिल परमार, शंकर दास बैरागी ,आजाद मेव, गोवर्धन पोरवाल ,सखावत मोहम्मद खान , मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी, जगदीप सिंह कुशवाह, शमसुद्दीन खान, महेंद्र दुबे आदि ने किया ।नगर परिषद की ओर से सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया। नगर परिषद से स्थानांतरित सहायक ग्रेड 3 शुभम राठौड़ को भी नगर परिषद की ओर से विदाई दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया ।आभार मनीष राठौड़ ने माना। कार्यक्रम में पंडित मधुसूदन चतुर्वेदी, पूर्णाशंकर शर्मा,नंदलाल राठौड़, अशोक पाठक, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, जाकिर मंसूरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
——————-