देवेंद्र राव चांगली वंशलेखक राव भाट समाज मंदसौर चौखला जिलाध्यक्ष के पद पर हुवे निर्वाचित

देवेंद्र राव चांगली वंशलेखक राव भाट समाज मंदसौर चौखला जिलाध्यक्ष के पद पर हुवे निर्वाचित
मंदसौर। वंशलेखक राव भाट समाज मंदसौर चौखला का निर्वाचन समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थिति में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। इस निर्वाचन में जिलाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र राव चांगली को निर्वाचित घोषित किया गया। उनके चयन को समाज में मजबूत नेतृत्व और संगठनात्मक एकता का प्रतीक माना जा रहा है।वरिष्ठजनों ने देवेंद्र राव चांगली पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज का युवा वर्ग नई दिशा और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा। निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे संगठन की मजबूती स्पष्ट रूप से दिखाई दी।निर्वाचन के साथ ही समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सुनील राव को उपाध्यक्ष, बंटी राव को सचिव, अजय राव को सहसचिव, जीवन राव को कोषाध्यक्ष एवं विजय राव को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।वहीं जिलाध्यक्ष देवेंद्र राव की अनुशंसा एवं वरिष्ठों की सहमति से ललित राव खिलचीपुरा को कार्यालय मंत्री, गोपाल राव को मीडिया प्रभारी तथा शीतल राव को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं नूतन राव कल्याणपुरा ,नर्मदा राव डिगाव,रानी राव चांगली को महिला प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया।नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष देवेंद्र राव चांगली ने वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज की एकता, युवाओं की भागीदारी और समाजहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे। निर्वाचन उपरांत समाजजनों ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



