
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
देश के लिए गर्व का दिन है शौर्य दिवस – तूफान सिंह यादव
ढोढर। जावरा जिले के रिंगनोद प्रखंड के ढोढर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन निकाला गया शौर्य संचलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जावरा जिला मंत्री तूफान सिंह यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि देश के लिए गर्व का दिन है शौर्य दिवस, यह भारत भूमि क्रिसमस की नहीं कृष्ण की है, संटा की नहीं संतों की भूमि है। केवल मंदिर से ही विश्व का कल्याण हो की आवाज आती हैं। वसुदेव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखीन: जैसे विचार केवल सनातन में है हमें गर्व है सनातनी होने पर। कार्यक्रम में रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष जीवन सिंह गुर्जर, जिला संयोजक आशीष पोरवाल, सहसंयोजक संदीप राठौड, जिला सगोरक्षा प्रमुख हरीश जिलोट, प्रखंड अध्यक्ष भैरूलाल माली, प्रखंड संयोजक ओम सरगरा और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला सह सत्संग प्रमुख एवं प्रखंड मंत्री आशीष व्यास द्वारा किया गया।



