मंदसौरमंदसौर जिला

स्कूलों में जबरन सेंटाक्लोज बनाये जाने व इसाई धर्म थर्थोपने को लेकर वीएचपी बजरंगदल जिला शिक्षा को सौंपा ज्ञापन

स्कूलों में जबरन सेंटाक्लोज बनाये जाने व इसाई धर्म थर्थोपने को लेकर वीएचपी बजरंगदल जिला शिक्षा को सौंपा ज्ञापन

संस्कार दर्शन राहुल रत्नावत

मंदसौर। कॉन्वेंट स्कूलों में जबरन सेंटाक्लोज बनाये जाने व इसाई धर्म थर्थोपने को लेकर वीएचपी बजरंगदल जिला शिक्षा को सौंपा ज्ञापन।

जैसा कि विदित है कि जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा जगह जगह कॉन्वेंट स्कूल संचालित किए जाते है, जिसमे पड़ने वाले बच्चे 90% सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले है परन्तु कान्वेंट विद्‌यालयों में जबरन हिन्दू बच्चों के हाथों से कलेवा हटाया जाता है उन्हें शिखा व मस्तक पर टिका लगाने पर रोका जाता है, ऐसी कई शिकायतें अभिभावकों दवारा संघटनो से की जाती रही है,

परन्तु बच्चों पर ईसाई धर्म जबरन थोपा जाता है और सेंटाक्लोज बनाया जाता है जो कि धर्म मानने वाले बच्चों के मानसिक प्रभाव पर बड़ा आगत होता है ऐसी स्थिति में स्कूल संचालकों को आदेशित किया जाने की वह किसी भी बच्चे को जो हिंदू धर्म को मानता है उन्हें सांता क्लास या उनके ऊपर इसी धर्म ना थोपा जावे साथी कॉन्वेंट वि‌द्यालय में यह देखा गया है कि भारतीय संस्कृति से संबंधित महापुरुषों की तस्वीर राष्ट्रपति की तस्वीर भी विद्यालय में नहीं है केवल और केवल ईसाई धर्म मानने वाले महापुरुषों के चित्र चारों ओर लगे हुए हैं जबकि विद्यालय में 90% विद्यार्थी हिंदू धर्म को मानने वाले है।

ज्ञापन का वाचन बजरंगदल जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत टांक ने किया , ज्ञापन में उपस्थित पदाधिकारी विहिप जिला अध्यक्ष प्रवीण मंडलोई, जिला मंत्री हेमंत बूलचंदानी, मंदसौर प्रखंड सहसंयोजक लक्की गोसर, प्रखंड सह मंत्री राजेश शर्मा , प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख अवि बरेडा, प्रखंड धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख जतिन पहलवानी, भालोट प्रखंड सह मंत्री जितेंद्र परिहार, अन्य स्कूल ओर कॉलेज के विद्यार्थी शैलेंद्र माली, विनोद कुमावत , सोहन माली, पंकज प्रजापति, शुभम केतवार ऋषि, अंश, अमन, कुणाल देवड़ा, रजत उपाध्याय, विकास सूर्यवंशी, ऋतिक लोट, यश राज मंडोरा उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}