गोलीकांड के हत्या के प्रयास के 02 अपराध के आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया
गोलीकांड के हत्या के प्रयास के 02 अपराध के आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देशित किया था। उक्त निर्देश के पालन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन व ति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री टी. एस. बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मदंसौर श्री जे.एस. भास्कर के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये कुल 13 वारंटो को तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। है। उक्त काम्बिंग गस्त के निर्देश के पालन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 26 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो की पृचक पृथक 03 पुलिस टीम आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु बनाई गई थी। उक्त वारंटियों में मुख्य रुप से आरोपी फिरोज पिता शरीफ मेवाती उम्र 36 साल निवासी एमआईटी चोराहा मंदसोर तथा वारंटी ईकबाल उर्फ राजा पिताअनवर खान उम्र 22 साल निवासी मदादर्दीन मोहल्ला मंदसोर को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपी ईकचाल के विरुद्ध वर्ष 2022 में गोली कांड का अपराध तथा आरोपी फिरोज के विरुद्ध वर्ष 2024 में पिस्टल से फायर करने का अपराध का पंजीबद्ध था । आरोपी न्यायालय से जमानत पर रिहा हुये थे जो नियत पेशी दिनांक को न्यायालय मे उपस्थित नहीं होने पर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था तभी से आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हे पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान गिरफ्तार किया गया।



