अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़
नव विवाहिता ने घर पर लगाई फांसी

नव विवाहिता ने घर पर लगाई फांसी
पिपल्या जौधा () नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपल्या जौधा में गुरुवार को दिन में ज्योति (20) पती श्यामलाल बंजारा ने अपने घर पर अग्यात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जानकारी पर नाहरगढ़ पुलिस व एसडीओपी किर्ती बघेल मोके पर पहुंचे मृतक का नाहरगढ़ पिएम कराया गया
जानकारी अनुसार नाहरगढ़ थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कि है परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिनों से बिमार चल रही थी बहकी बहकी हरकतें कर रही थी मामले को देख रही एसडीओपी किर्ती बघेल ने बताया कि महिला कि शादी हुए भी अधिक समय नहीं हुआ था आत्महत्या के कारणों कि जानकारी जुटाई जा रही है।


