सुवासरामंदसौर जिला
हसपुरा गांव में स्मेक पीते नए युवा पीढ़ी को दर दबोचा

हसपुरा गांव में स्मेक पीते नए युवा पीढ़ी को दर दबोचा
सुवासरा -तहसील के हसपुरा गांव में स्मेक पीते नए युवा पीढ़ी को दर दबोचा सुवासरा पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई की गई लेकिन सुवासरा में बहुत से युवा पीढ़ी गांजा जैसे नशे कर रहे हैं उनके ऊपर भी होनी चाहिए करवाई का लगता है सुवासरा के थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति लगातार नशा मुक्ति अभियान में कर रहे हैं कार्रवाई और होनी भी चाहिए करवाई क्योंकि युवाओं को नशे में दखलने वाले को छोड़ना भी नहीं चाहिए।
===============