दलौदामंदसौर जिला
पूर्व में डाली गई दलोदा के सर्विस लाइन पर अतिक्रमण को लेकर सकते हुए थानेदार

पूर्व में डाली गई दलोदा के सर्विस लाइन पर अतिक्रमण को लेकर सकते हुए थानेदार

दलोदा थाना प्रभारी एवं तहसीलदार द्वारा दलोदा मंडी रोड से लगाकर दलौदा चौपाटी एवं प्रगति चौराहा होते हुए सभी व्यवसाय को समझाइश दी गई। और जो रोड पर सामान रख रखा था उनको हटाया गया।
हमेशा शांति समिति में उठता है अतिक्रमण का मुद्दा
आपको विदित हो कि समय-समय पर शांति समिति के मीटिंग में रोड पर व्यापारियों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण , बस खड़ी रहने किए लिए बस स्टैंड और प्रगति चौराहा का मुद्दा हमेशा शांति समिति में छाया रहा। लेकिन कभी भी हल नहीं निकलता है शायद दलोदा थाना प्रभारी ने संज्ञान में लेकर खुद रोड पर उतरकर व्यापारियों को समझाइए देकर साथ में रहकर रोड पर रखा सामान को हटवाया ।
इस संबंध में दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग को फोन लगाकर जानकारी चाही तो फोन नहीं उठाया।