
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवतजडवासा
जड़वासा निवासी कक्षा 9 वी का छात्र लापता, बरखेड़ी स्कूल एग्जाम देने गया था 24 घंटे बीत गए अभी तक नहीं मिला
ढोढर। रतलाम जिले के पीपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जड़वासा कपिल पिता समरथ चौहान गांव जड़वासा यह लड़का गांव से मंगलवार करीब सुबह 9:00 से लापता है गांव जड़वासा का रहने वाला हैं। बरखेड़ी शासकीय विद्यालय स्कूल में पढ़ता है मंगलवार सुबह उसकी सुबह स्कूल में परीक्षा थी वह परीक्षा देने पर भी नहीं पहुचा 24 घटें से लापता है उसके दादी व पिता परेशान है। बरखेड़ी स्कूल प्रिंसिबल शिक्षक राजेश कुमावत ने बताया कपील चौहान कक्षा 9 वी मे पढता है। मंगलवार को उसकी त्रैमासिक परीक्षा थी वह पेपर देने पर भी नहीं आया कपिल के पिता सम्रत चौहान ने कालूखेड़ा थाने में गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराई हैं जिस किसी व्यक्ति को मिले तो वह संपर्क करें। या फिर रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना में संपर्क करें या फिर इन नंबरों पर संपर्क करें। मोबाईल नंबर 8815811469पत्रकार जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा9171667772