
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
जडवासा मिनी आंगनवाड़ी सहायिका पद पर माया कुमावत प्रथम नंबर पर, जिनको आपत्ति वें आनलाईन कर सकते
ढोढर। ग्राम पंचायत जड़वासा मिनी आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित हुए थे जिसमें 30 कैंडिडेट द्वारा आवेदन किया गया था जिसकी मेरिट सूची आज पंचायत में चस्पा की गई जिसमें प्रथम नाम माया गोविंदराम कुमावत 66.9 अंकों के साथ प्रथम नंबर पर हैं जिनका चयन सहायिका हेतु हुआ है और अन्य कैंडिडेट कम नंबरों के साथ निचले स्तर पर हैं।यदि इनका चयन होने के बाद किसी को कोई आपत्ति हो तो 7 दिनों के अंदर ऑनलाइन एमपी ऑनलाइन से आपत्ति दर्ज कर सकते हैंयदि इनका चयन होने के बाद किसी को कोई आपत्ति हो तो 7 दिनों के अंदर ऑनलाइन एमपी ऑनलाइन से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
