मंदसौर जिलासीतामऊ

तहसील कार्यकारिणी का गठन…घनश्याम धाणक को अध्यक्ष बनाया गया

गुजराती बलाई समाज की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय गुजराती बलाई सामाजिक विकास समिति जिला मंदसौर के तत्वाधान में मंदसौर जिले के गांव खेड़ा में एक सफल आयोजन संपन्न हुआ जिसमें गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बालू सिंह वानिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र सिंह डाबी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं रतलाम जिलाध्यक्ष जी अपनी टीम के साथ उपस्थित हुवे।

मंदसौर जिलाध्यक्ष डॉ. कमलेश परमार के आव्हान पर एवं जिला पदाधिकारीयों की मेहनत से गांव खेड़ा में बड़ी संख्या में समाजजन खासकर महिलाएं उपस्थित हुई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया है।

जिलाध्यक्ष कमलेश परमार द्वारा समाजजनों को सम्बोधित करते हुवे शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।

समूह लोन देने को लेकर चर्चा…

राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह जी वाणिया ने अपने स्वयं की ओर से जिले में चार स्व सहायता समूह बनाकर माताओं बहनो को स्वरोजगार हेतु लोन देने से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया जिसमे किराना व्यवसाय, दुध डेयरी इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।

तहसील कार्यकारिणी का गठन… घनश्याम धाणक को अध्यक्ष बनाया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से मंदसौर जिलाध्यक्ष डॉ. कमलेश परमार द्वारा तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे सीतामऊ तहसील के संरक्षक रूप में वरिष्ठ सेवानिवृत्ति इंजीनियर श्री भंवरलाल सोलंकी खेड़ा को बनाया गया जबकि तहसील अध्यक्ष के लिए घनश्याम धाणक तितरोद, उपाध्यक्ष फकीरचंद  परमार पाल्याखेड़ी,गणपत  सोलंकी करनाली एवं शिवलाल सोलंकी खेड़ा,सचिव रमेश वाघेला पाल्याखेड़ी,सहसचिव राजूलाल मकवाना ऐरा,कोषाध्यक्ष नाथूलाल  धाणक बापच्या को बनाया गया

गरोठ तहसील अध्यक्ष के रूप में श्यामलाल चौहान लालपुरा, उपाध्यक्ष भगतराम  धाणक परासली एवं सुनील  परमार गरोठ,सचिव मांगीलाल चौहान लालपुरा, कोषाध्यक्ष भगीरथ चौहान लालपुरा को बनाया गया।

इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्यामलाल परमार,सहउपाध्यक्ष गोरधन लाल पाठुडा, गोरधनलाल  परमार,संघठन मंत्री प्रेमकुमार वाघेला,कोषाध्यक्ष मोहनलाल वाघेला,संयोजक विनोद  पारखी एवं राधेश्याम  सोलंकी,मीडिया प्रभारी मंगलेश  परमार,विशेष आमंत्रित सदस्य रतनलाल  परमार,जयंतीलाल चौधरी एवं मांगीलाल  पाठुडा एवं बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक,युवा,महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}