ईद उल अजहा कि नमाज़ काजी साहब ने अदा करवाई एवं बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

ईद उल अजहा कि नमाज़ काजी साहब ने अदा करवाई एवं बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

भावगढ़ -ईद उल अजहा कि नमाज़ सुबह 7.30 बजे अदा कर बड़े ही हर्षोल्लास से ईद मनाई गई।
गांव के काजी साहब ने ईद उल अजहा कि नमाज़ अदा करवाई तथा मांगी मुल्क कि सलामती अमन चैन कि दुआ मांगी सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर दी बधाई साथ ही सभी ने गरिबों की छोली खुशियों से भर दी ईदगाहों पर चादर चढा कर कलमें पढी गई चल समारोह जामा मस्जिद से प्रारम्भ होकर दलोदा रोड़ पर स्थित दरगाह पहुंचे वहां पर नवाज अदा कि तत् पश्चात् सभी ढोल से सभी बस स्टैण्ड दरगाह पहुंचे वहा पर सभी के लिए अल्फहार कि व्यवस्था रखी गई थी वहां से गडी वाली दरगाह नए पिर दरगाह बरगद वाली दरगाह से सभी जामा मस्जिद पर पहुंच चल समारोह में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन हिरालाल जी अटोलिया आरक्षक कृष्ण पाल सिंह आरक्षक दशरथ जी धनगर कोटवार समरथ धनगर कवरलाल जी धनगर शांति लाल जी कमलेश भटेवरा उपस्थित रहे।