सीतामऊ नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता हेतु वरिष्ठजनों माताओं युवाओं से संपर्क किया गया

सीतामऊ नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता हेतु वरिष्ठजनों माताओं युवाओं से संपर्क किया गया

सीतामऊ- नगर में विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा नगर क्षेत्र के अनुसूचित जाति बस्ती एवं प्रमुख सामाजिक बंधुओं नागरिकों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समरसता जिला सहप्रमुख रामलाल जाट काचरिया जाट द्वारा सामाजिक नगर नागरिकों से वरिष्ठजनो, माता बहनों युवाओं से संवाद किया एवं सामाजिक समरसता हेतु विभिन्न धार्मिक राष्ट्रीय विषयों, जनहित, राष्ट्रहित सर्वप्रिय को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक युवाओं को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल में जुड़ने हेतु आग्रह किया।
इस अवसर पर संगठन कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि विवेक सोनगरा, वाल्मीकि समाज वरिष्ठ सीताराम कल्याणे,अशोक सेन,सूर्यवंशी बंधु, बंशीधर शुक्ला, राजेंद्र प्रजापत,रोहित गुप्ता,मुकेश गोसर,अनिल गौड, महेशदास राठौर, उपस्थित रहे नगर विभिन्न स्थानों वाल्मीकि बस्ती संत रविदास बस्ती, तालाब चौक, सदर बाजार, गणपति चौक, कालका माताजी मोहल्ला, सेन गली, गांधरिया बाजार में संपर्क कर धार्मिक समरसता का प्रचार प्रसार किया गया।