नीमचमध्यप्रदेशसामाजिक
मृत्यु भोज नहीं करने का किया फैसला, कमेटी ने घर जाकर किया अभिनंदन

मृत्यु भोज नहीं करने का किया फैसला, कमेटी ने घर जाकर किया अभिनंदन
नीमच- शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी सामाजिक संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों को लेकर निरन्तर कार्य कर रही हैं। समाज के बुनियादी मुददो को लेकर आगे बढ़ रही है। समाज में कोई भी गरीब या लावारिस मत्यु होती हैं और उसका कफ़न-दफन करने वाला कोई व्यक्ति नहीं है। तो कमेटी उसका इंतजाम करती हैं। समाज में कही भी मृत्यु होती हैं तो कमेटी उनके घर बैठने जाती हैं। और एक पैगाम देती हैं कि मृत्यु भोज नहीं करना चाहिए। ये फिजूल खर्ची हैं। यह बात शौक की बैठक में शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी के सदर सलीम खान ने कही। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ ने देते हुए बताया की बताया कीबघाना निवासी मरहूम शाहरूख खान के छोटे लड़के व जमीर खान पुलिस राजस्थान के भतीजे व समीर खान के छोटे भाई का निधन होने पर वही बघाना कब्रस्तान के पास इदु भाई कबाड़ी की बीवी, रफ़ीक़ खान सलीम खान, हुसैन खान व वसीम खान की मम्मी के इन्तकाल होने जिला कमेटी के जिम्मेदार उनके घर पर बैठने के लिए गए। उनके गम में शामिल हुए मरहूम की दुआ के लिए प्रार्थना की ओर एक पैगाम दिया की मृत्यु भोज नही करना चाहिए और कर्जा लेकर कोई भी काम नहीं करना चाहिए फिर चाहे सामाजिक काम हो या किसी भी शादी या दावत का खाना हो,गमी परिवार का कहना था की जानकारी अभाव में हमें मालूम नहीं था और कोई समझने वाला भी नहीं था। आप लोग आये हो अब हम सवा महीने का खाना मृत्यु भोज नहीं करेंगे गमजदा परिवार के फैसले पर कमेटी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शौक बैठक में जॉइन सेक्रेटरी मो.युनुस पठान उर्फ छुट्टन,खजांची ज़ाहिद कादरी, इकबाल पठान,अजहर खान, बघाना ब्लॉक अध्यक्ष याकुब पठान,बघाना कब्रस्तान कमेटी के सदर इस्लाम पठान,वसीम खान, बंटी भाई ,इमरान खान आदि सदस्य मोजुद थे। के पास इदु भाई कबाड़ी की बीवी, रफ़ीक़ खान सलीम खान, हुसैन खान व वसीम खान की मम्मी के इन्तकाल होने जिला कमेटी के जिम्मेदार उनके घर पर बैठने के लिए गए। उनके गम में शामिल हुए मरहूम की दुआ के लिए प्रार्थना की ओर एक पैगाम दिया की मृत्यु भोज नही करना चाहिए और कर्जा लेकरकोई भी काम नहीं करना चाहिए फिर चाहे सामाजिक काम हो या किसी भी शादी या दावत का खाना हो,गमी परिवार का कहना था की जानकारी अभाव में हमें मालूम नहीं था और कोई समझने वाला भी नहीं था। आप लोग आये हो अब हम सवा महीने का खाना मृत्यु भोज नहीं करेंगे गमजदा परिवार के फैसले पर कमेटी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शौक बैठक में जॉइन सेक्रेटरी मो.युनुस पठान उर्फ छुट्टन,खजांची ज़ाहिद कादरी, इकबाल पठान,अजहर खान, बघाना ब्लॉक अध्यक्ष याकुब पठान,बघाना कब्रस्तान कमेटी के सदर इस्लाम पठान,वसीम खान, बंटी भाई ,इमरान खान आदि सदस्य मोजुद थे।



