जावदनीमच

भादवामाता क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का 24 घन्टें में खुलासा

भादवामाता क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का 24 घन्टें में खुलासा

भादवामाता क्षेत्र में हुई हत्या की घटना की पर्दाफाश, मृतक के भाई एवं भतिजें ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम, दोनो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता

नीमच। नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस दिनांक 29.03.25 को भादवमाता के समीप हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मृतक के भाई और भतिजे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 29.03.25 को फरियादिया ने बताया कि मैं बर्डिया जागीर रहती हूं तथा खेती मजदूरी व घरू कार्य करती हुं। मेरा तथा मेरे देवर कमलेश का खेत पास पास में होकर भादवामाता की सीमा में है। मेरी सास नानी बाई के नाम से अफिम का पटटा है, जो इस वर्ष हमने शामीलाती में अफिम बोई है जिसकी निगरानी के लिये मैं तथा मेरा पति नागेश व मेरे देवर की तरफ से मेरी सास नानी बाई व देवर का लडका विष्ण खेत पर सोते है। अफिम वाले खेत में मेरी सास नानीबाई व लडका विष्णु झोपडी में सोते है। में तथा मेरा पति कुए के पास बनी झोपडी में सोते है। कल शाम करीब 06 बजे मेरे पति हमेशा की तरह शराब पीकर आयें और मेरे तथा मेरे देवर कमलेश से अफिम की फसल को लेकर गाली गलोच करने लगे तो में गांव में अपने घर बर्डिया जागीर चली गई। सुबह 08 बजे में घर से खेत तरफ आ रही थी की रास्ते में मुझे मेरा देवर कमलेश मिला। मैं खेत पर आई और देखा तो मेरे पति नागेश खेत में पडे होकर उनके चेहरे, सीर में खून निकला होकर कुल्हो पर चोंटो के निशान थें। मेरे पति की चोंटो की वजह से मृत्यू हो गई। मैं अपने पति की मृत्यू पर उनके पास बेठकर रो रही थी कि इतने में मेरा देवर कमलेश आया और पास में पडी लकडी उठाकर मेरे साथ मारपीट कर बोला की कुल्टा तु मेरे भाई को खा गई। मारपीट से मेरे दोनो हाथ, दोनो पैर तथा सीने पर चोंट लगी। इतने में वहां पर गांव के सरपंच साहब रघुवीर शर्मा आ गये जिन्होने मुझे बिच बचाव कर छुडाया। मेरे पति नागेश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट करती हुं कार्यवाही की जावे। फरियादिया की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच सिटी पर धारा 103(1) बी.एन.एस. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ के माध्यम से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जाने के साथ ही मुखबिर तंत्र को मामुर कर तकनिकी विशलेषण भी किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान परिजनों के कथन भी लिए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर फरियादिया के देवर कमलेश से पूछताछ की गई किन्तु कमलेश ने पहले तो विवाद नहीं होना बताया। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता के आधार पर पुछताछ करते कमलेश टूट गया व बताया कि मैनें व मेरे पुत्र विष्णु ने मेरे भाई की मारपीट कर हत्या कर दी है। भाई कमलेश ने बताया कि मृतक नागेश भील प्रतिदिन शराब पीकर गाली गलौच करता है। इसी वजह से दोनो भाईयों में विवाद हो गया। इसी को लेकर मारपीट कर हत्या कर दी है।

प्रकरण में दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा महज 24 घण्टंे के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयोग की गई सामग्री को जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 1. कमलेश पिता भंवरलाल भील उम्र 42 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा    2 विष्णु पिता कमलेश भील उम्र 19 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}