गरोठमंदसौर जिला
सरकारी गेहूं खरीदी केन्द्र पर तिन दिनों से किसान हो रहे परेशान नहीं तुले गेंहू

सरकारी गेहूं खरीदी केन्द्र पर तिन दिनों से किसान हो रहे परेशान नहीं तुले गेंहू
पिपल्या जौधा () मल्हारगढ़ तहसील के बिल्लौद गेंहु खरिदी केन्द्र पर किसान तोल को लेकर परेशान हो रहे हैं बताया जा रहा है कि किसानों को तिन,चार दिन लाईन में लगने के बाद भी तोल का नंबर नहीं आ रहा है जानकारी अनुसार वेयर हाउस के अंदर पुरे में गेहूं कि बोरिया पड़ी है जिसके चलते गेहूं बाहर ढेर किये जा रहे हैं जिसके चलते किसानों को गरमी में बाहर रहना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि पर्याप्त हम्माल नहीं होने के चलते हालात बिगड़े हुए हैं और लोगों को तिन चार दिन तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है जिसके चलते अधिकतर किसान सरकारी तोल केन्द्र पर गेंहू तुलवाना पसंद नहीं कर रहे हैं।