Uncategorized

गांधीसागर के प्रेमपूरिया का अफीम तस्कर जोधपुर पुलिस ने पकड़ा, जब्त किया 22 क्विंटल डोडा चूरा..

======================

 

राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के तस्कर से 22 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है। तस्कर सीमेंट मिक्सर में भरकर डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे। मंदसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तस्कर नित-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने मंदसौर से सीमेंट मिक्सर में भरकर ले जाया जा रहा 22 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त डोडा चूरा की कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मंदसौर के गांधी सागर निवासी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

जोधपुर पश्चिम एडीसीपी चंचल मीश्रा ने बताया कि सोमवार शाम को बासनी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित पुलिस बल ने थाने के सामने ही नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ नम्बर के एक सीमेंट मिक्सर को पुलिस ने रुकवाया। जांच करने पर मिक्सर के अंदर सीमेंट की जगह कट्टों में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया। मिक्सर में 111 कट्ट्टों में 22 क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ 35 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने मिक्सर के ड्राइवर मंदसौर गांधी सागर के प्रेमपुरिया निवासी ओमप्रकाश पिता गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इस डोडा पोस्त को जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करना था, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने इस सीमेंट मिक्सर को पूरी तरह से पैक कर ठीक उसी तरह सील किया गया था, जैसे सीमेंट फैक्ट्री से पैक कर रवाना किया जाता है। यह पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था।

पुलिस ने सीमेंट मिक्सर के आरोपी चालक से पूछताछ कि तो आरोपी ने बताया, मिक्सर को मंदसौर से लाया था। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को मंगवाने वाले व इसकी तस्करी करने वाले तस्करों की तलाश कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}