समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 01 अक्टूबर 2023

******************************
केशव सत्संग भवन में चल रहें चातुर्मास का हुआ समापन
सभी भक्तजनों एवं ट्रस्टीयों ने दी संतश्री को विदाई
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में विगत तीन माह से चल रहें चातुर्मास का 29 सितम्बर शुक्रवार पूर्णिमा को समापन हुआ। चातुर्मास हेतु ज्ञानानंदजी महाराज हरिद्वार केशव सत्संग भवन में विराजित थे और श्रीमद भागवत कथा के एकादश स्कंद का वाचन उनके द्वारा किया जा रहा था। कथा के अंतिम दिन संतश्री ने भगवान के उपदेशों के बारे में बताते हुए कहा कि मनुष्य मंे दया का भाव अवश्य होना चाहिए यह प्रवृत्ति सिर्फ मनुष्य में होती है, लेकिन दया दुख का कारण भी होती है इसलिए संयमित होकर यह भाव रखें निर्दयता नहीं होना चाहिए। आपने बताया कि प्रभु भक्ति ही हमारे जीवन का सार है इसलिए जहां मौका मिले वहां प्रभु भक्ति करें प्रभु वाणी सुनें। भगवान अनंत गुणों वाले है उन्हें अपना सबकुछ न्यौछावर कर दो।
संतश्री ने समापन अवसर पर सभी भक्तजनों एवं केशव सत्संग भवन के ट्रस्टियों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
धर्मसभा में केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र सेठिया ने आभार उद्बोधन देते हुए कहा कि संतश्री ने हमारे एक छोटे से निवेदन को स्वीकार करते हुए मंदसौर में चार्तुमास करने हेतु स्वीकृति प्रदान की थी कैसे तीन महीने निकल गये पता ही नहीं चला। संतश्री ने बडै ही अच्छे तरीके से श्रीमद भागवत के एकादश स्कंद का वाचन हमें श्रवण कराया व समझाया। आपने सभी भक्तजनों एवं संतश्री का आभार व्यक्त किया। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, मदनलाल गेहलोत, प्रहलाद काबरा, प्रवीण देवडा, इंजि आर सी पाण्डेय, पं शंकरलाल त्रिवेदी, घनश्याम भावसार, शिवशंकर सोनी, राधेश्याम गर्ग, संतोष जोशी,पं शिवनारायण शर्मा, प्रहलाद पंवार, बंशीलाल टांक सहित बडी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।
-==========================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मंदसौर 30 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना,
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 1 अक्टूबर 23 को प्रातः 10 लदुसा में सामुदायिक
भवन का भूमि पूजन, प्रातः 11 गुलियाना में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का लोकार्पण, दोपहर 12 बजे धमनार में नवनिर्मित
पुलिया का लोकार्पण, दोपहर 1 लामगरी में लामगरी से नगरी पहुंच मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 3 बजे पटलावद में मांगलिक भवन
का भूमि पूजन एवं दोपहर 4 बजे रातीखेड़ी में रातीखेड़ी से भाट पिपलिया, कटक्या, रानीखेड़ी पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करेंगे।
=====================
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल तथा एमसीएमसी, एफएसटी, एसएसटी का प्रशिक्षण सम्पन्न
दल के कर्तव्यों, जप्ती आदि के संबंध में दी गई जानकारी
मंदसौर 30 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव कीउपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी लेखा तथाएमसीएमसी, एसएसटी, एफएसटी दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपरकलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, कोषालय अधिकारी सहित लेखा एवं एमसीएमसी, एसएसटी,एफएसटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा दलों के दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंनेनिर्वाचन व्यय लेखा के कार्यों, निर्वाचन व्यय के प्रकार, अनुमत्य व्यय, अवैध व्यय तथाएफएसटी, एसएसटी के कार्य के संबंध में व पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से दल केद्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित प्रपत्रों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
जानकारी दी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दल के सदस्यों को कार्यकी बारीकी के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाइश दी। उन्होंने जप्ती की कार्यवाही तथा प्रक्रिया केसंबंध में सरल शब्दों में बताया। प्रशिक्षण में चेकपोस्ट तथा उड़नदस्ता दल को निगरानी रखनेव वाहनों की जांच, परिवहन के सामग्रियों के दस्तावेज परीक्षण तथा कार्यवाही की वीडियोग्राफीआदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में आबकारी अधिनियम के अनुसार देशी एवंविदेशी मदिरा के परिवहन आदि के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारीदी। कोषालय अधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी के द्वारा जप्त की गई राशि तथा अन्यसामग्रियों को निर्धारित स्थान पर जमा करने तथा दल के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में दल के सदस्यों द्वारा शंका आधारित प्रश्न किए गए। जिसका वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा समाधानपूर्वक उत्तर दिया गया।
=================
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 30 सितंबर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केनिर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने केलिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथदिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखतेहुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगातथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्णहो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
================
2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 30 सितंबर 23/ सहायक आबकारी आयुक्त अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि 2अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरादुकानें, मदिरा गोदाम, एफएल-2 बार, एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं स्टोरेज मद्य भंडागार बंद शुष्कदिवस की अवधि के दौरान बंद रहेगा।
==============
पशुपालन योजना अंतर्गत पशुपालक लाभ प्राप्त करें
मंदसौर 30 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किभारत शासन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेजकरने हेतु पात्र पशुपालक दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन कीगतिविधि से जोड़ना है तथा वह कृषक जो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालनगतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेजहोने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें। पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशिआवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज के आवेदन पत्र तैयार करने हेतुकृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदनपत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी का
खाता कमांक उपलब्ध कराना होगा।
=====================
आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का जिलास्तरीय महासम्मेलन
मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश व जिला संरक्षक श्याम सोनावत व जिलाध्यक्ष चेना गुर्जर ने बताया कि इस जिला स्तरीय महासम्मेलन में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार, विधायकद्वय श्री यशपालसिंह सिसौदिया, श्री देवीलाल धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगरपालिका परिषद मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इस दौरान उपस्थित अतिथिगण द्वारा कन्या पूजन कर महासम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा। तथा उपस्थित बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा वेतन वृद्धि होने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्मान व स्वागत कर अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की मांग भी की जाएगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के इस जिला महासम्मेलन में सम्मिलित होने की अपील जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा, जिला सचिव माया सौलंकी, जिला कोषाध्यक्ष मंजूबाला चौहान, जिला महामंत्री गायत्री जोशी, संयुक्त सचिव संगीता पाठक, जिला सलाहकार मंत्री ममता शर्मा, शिवकन्या, जिला प्रचार मंत्री भूली प्रजापत, मोनिका सोनी, तुलसी चौहान, शिवकन्या, विजया सौलंकी, इंदूबाला शर्मा, रचना राठौर, गायत्री शर्मा, सुमित्रा व्यास, किरण परमार, अर्चना परमार आदि ने जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
दुष्क र्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा
मंदसौर। माननीय विशेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी शाहरूख पिता इब्राहिम उर्फ पीपी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर को नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 30.03.2022 को रात्रि 12 बजे के लगभग टीवी देखकर फरियादी अपने परिवार के साथ सो गया था। रात्रि में पीडिता की माता ने देखा कि, पीडिता कमरे में नहीं दिखी जिसको आसपास व रिश्तेदारी में ढूंढा। पीडिता का पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान किया गया जिसमें पीड़िता का पता चलने पर पुलिस द्वारा पीडिता को दस्तयाब कर उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि, आरोपी शाहरूख से बात नहीं करने पर उसे धमकी दी थी कि, तेरा निकाह नहीं होने दूँगा और तेरे मम्मी पापा व भाई को जान से मार दूँगा। पीडिता धमकी की डर से आरोपी पीडि़ता को ट्रेन में बैठाकर अजमेर लेकर गया। जहॉं पर एक होटल में रूककर पीडिता के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस द्वारा शाहरूख को गिरफ्तार कर, संपूर्ण विवेचना करने के उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी शाहरूख को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
=====================
लेपटॉप चोरी करने वाले परिचित आरोपी को एक वर्ष की सजा
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान लक्ष्मी वास्केल द्वारा आरोपी लोकेन्द्र पिता फूलचंद जैन, उम्र 32 वर्ष, निवासी अभिनंदन नगर, जिला मंदसौर को चोरी के अपराध में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि, फरियादी राहुल ने घटना की रिपोर्ट थाने पर इस आशय की लिखवाई कि, वह अपनी दुकान सम्राट मार्केट में बैठा था। उसने अपना लेपटॉप दुकान के काउंटर पर रखा था तभी उसका परिचित आरोपी लोकेन्द्र उसकी दुकान पर आया और उससे बातचीत करने लगा। फरियादी राहुल का ध्यान दूसरी तरफ होने से आरोपी लोकेन्द्र ने दुकान पर रखा लेपटॉप उठाकर जाने लगा। आवाज लगाने पर भी नहीं रूका। फरियादी राहुल ने आरोपी लोकेन्द्र के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट कोतवाली मंदसौर पर लिखवाई । पुलिस द्वारा अपराध में विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण का संचालन श्री बलराम सोलंकी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया।
===============
लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव की वजह से बढ़ रहे है चाइल्डहुड कैंसर के मामले – डॉ. पोरवाल
लायंस डायनेमिक ने चाइल्डहुड कैंसर पर सेमिनार आयोजित किया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में ‘‘चाइल्ड हुड कैंसर’’ पर सेमिनार आयोजित किया। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित पोरवाल ने बच्चों को कैंसर बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी।
डॉ. पोरवाल ने बच्चों को बताया कि आज वयस्कों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वयस्कों के मुकाबले बच्चों में कैंसर के मामले कम देखें जाते हैं इसलिए पेरेंट्स इसके लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। पूरी दुनिया में चाइल्डहुड कैंसर के मामले बच्चों की लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव की वजह से बढ़ रहे हैं। आजकल के बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी काफी कम हो रही है, इसके अलावा वो कई तरह के जंक फूड्स का सेवन करते हैं। यही कारण है कि उनमें कैंसर के सेल्स ज्यादा तेजी से डेवलप होते हैं।
डॉ. पोरवाल ने कहा कि वयस्कों की तरह कैंसर की कोशिकाएं बच्चों के शरीर के किसी भी हिस्से में पनप सकती हैं और फिर बाकी हिस्सों में फैल सकती हैं। देश में बच्चों में कैंसर के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले ल्यूकीमिया के होते हैं। यह एक तरह का ब्लड कैंसर है। कैंसर के मरीजों का इलाज रुकना नहीं चाहिए क्योंकि इनकी रोगों से लड़ने की क्षमता पहले ही कमजोर हो चुकी होती है। आपने ब्लड कैंसर के लक्षण बताते हुए कहा कि थकान होना, बुखार रहना, हड्डी और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, उल्टियां करना, वजन घटना, सांस लेने में तकलीफ आदि ब्लड कैंसर के कुछ खास लक्षण हैं। आपने गर्दन का कैंसर, आंख का कैंसर, ब्रेन कैंसर, हड्डियों का कैंसर आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. पोरवाल ने बच्चों के प्रश्नों के जवाब भी दिये।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा सितम्बर माह को चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया गया है। जिसके अंतर्गत ये सेमिनार आयोजित किया गया। आपने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की आवश्यकता है। यह जीवन का अमूल्य तोहफा है और विद्यार्थी जीवन में हम स्वस्थ रहेंगे तो अपने सपनों को ठीक से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. के.सी. सोलंकी, स्टॉफ रेनुका आचार्य, रीना माली, मुनमुन जैन आदि ने डॉ. पोरवाल एवं लायंस डायनेमिक मेम्बर्स का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, ललिता मेहता, नीलम अग्रवाल, नीलम जैसवानी, सपना पमनानी, दीपा बाफना आदि उपस्थित थे। संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार दीपक बाफना ने माना।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन झलोया, उपाध्यक्ष श्री आर.एस. गुप्ता, संचालक सर्वश्री प्रभुलाल कुमावत, गुलाबचन्द कछावा आदि सदस्य उपस्थित थे।
सरकार की ओर से कारगर कदम उठाने की आवश्यकता
(कमल कोठारी)
सोशल मीडिया ने जहाँ एक और हमें पूरी दुनिया से जुड़ने का प्लेटफार्म अवसर प्रदान किया है वही इसके सकरात्मक और नकरात्मक प्रभाव ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है आज के युग मे सोशल मीडिया स्टेटस सिंबल बन गया है । फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, यूट्यूब के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक, व्यवसायिक जानकारी को सांझा करने का सशक्त माध्यम है तो वही दुसरी और फ्रॉड जालसाजी, धोखा, अनैतिक कार्य को बड़ी आसानी से अंजाम देने का माध्यम बन गया है? दुनिया की 30 प्रतिशत आबादी आज इंटरनेट के लत की शिकार हों रही है? जिसकी वजह से अबोध उम्र के बालकों बच्चों में अपराध करने की लत के शिकार होते जा रहे? साथ ही मानसिक तनाव, घृणा , ईर्ष्या, नफरत से ग्रस्त होते जा रहे है जिसकी वजह से घर परिवार समाज मे अपराध बढ़ते जा रहे? पारिवारिक सामाजिक रिश्तों में इसकी लत की वजह से दूरिया बढ़ने लग गई है? रात देर तक फ़ोन चलाने की आदत से कही युवाओ और बच्चो का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है ? स्मार्ट फोन पर अश्लील वीडियो परोसे जा रहे है? जिसकी वजह से कही बच्चे यौन शोषण के शिकार हों रहे है? जिसकी वजह से उनका भविष्य खतरे मे पड़ रहा है? भारत ही नहीं पूरी दुनिया मे ऑनलाइन गेम की आदत से कहीं बच्चों ने आत्महत्या करने का प्रयास कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया? रमी ताश पत्ती गेम को सार्वजनिक रूप से खेलने पर अपराध माना जाता है?उसी गेम को एप्प के माध्यम से संचालित करने वाले खुले मे सट्टे का ऑफर देकर बड़े बड़े विज्ञापनो के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है? जिसकी लत से लाखों युवाओं का भविष्य दाँव पर लग रहा है ? भारत में एक दिन मे ही 50हज़ार करोड़ का सट्टा प्रतिदिन खिलाया जाता है? फर्जी तरीके से जालसाजी कर कही नेटवर्क कंपनियां बाजार में चल रही है? जिसकी वजह से लाखो लोग ठगी का शिकार हों रहे है? लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस उचित कार्यवाही नहीं होने से इनका जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जारहा है? फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के जरिये भी अश्लीलता परोसकर ब्लैकमेल करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है? सरकार को चहिये की वो ऐसे एप्प पर शक्ति के साथ रोक लगाए अश्लील और फूहड़ वीडियो को प्रतिबन्ध करने का प्रावधान लागू कर देश के युवाआंे -बच्चांे मे स्वच्छ मानसिक विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर समाज में बढ़ती अश्लीलता जालसाजी, ठगी, धोखाधडी के मामलो को कानूनी अमलीजामा पहनाकर बढ़ते अपराध को रोकने मे कारगर कदम उठाये जिससे भविष्य में समाज परिवार देश मे नव नौनिहालों का भविष्य दाँव पर लगने से बच सके।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा एवं जिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष श्री अजय सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री दुर्गेश सोनी रेहटी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। स्वर्णकार समाज को जो भी परेशानी है उनको मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उनका समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। आपने कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कई हितेषी योजना संचालित की है जिनमें स्वर्ण कला बोर्ड में निहित योजनाएं एवम विश्वकर्मा योजना , सिखों कमाओ मुख्यमंत्री योजना, स्वर्णकार समाज जन सामान्य उत्थान हेतु कई प्रकार की योजनाओं से समाजजनों को अवगत कराया। बोर्ड सदस्य श्री सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज का कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे इसका लाभ लेकर अपने हुनर और कारीगरी से स्वर्णकार समाज को एक नई ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाएं।
इस अवसर पर बोर्ड सदस्य श्री सोनी ने स्वर्णकार समाज के दस युवाओें के सिखों कमाओ मुख्यमंत्री योजना के फार्म भी भरवाये।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा एवं जिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष श्री अजय सोनी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सुवासरा क्षेत्र के स्वर्णकार बंधुओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुवासरा समाज के अध्यक्ष कमल सोनी ने किया एवं आभार महेश सोनी ने माना। इस अवसर पर मोहनलाल सोनी, विनोद सोनी, शांतिलाल सोनी, पन्नालाल सोनी, महेश सोनी, गौरव सोनी, गोपाल सोनी, अशोक सोनी, पन्नालाल सोनी, दीपचंद सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, अशोक सोनी, दुलीचंद सोनी, गोविन्द सोनी, भंवरलाल सोनी, डॉ. कैलाश सोनी, प्रवीण सोनी, जगदीश सोनी, आकाश सोनी, सुरेश सोनी, दीपक सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकारबंधु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कमल सोनी ने दी।
————–
परिवारजनों के जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप मत करो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.
मन्दसौर। आजकल की युवा पीढ़ी जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप पसंद नहीं करत है। इसके बावजूद भी माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्ग उनके जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप करते है जो घर परिवार में क्लेश का कारण बना हुआ है। यदि सुख चाहते हो तो परिवारजनों के जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में कहा कि आजकल बेटा-बहु को, माता-पिता, सास-ससुर ज्यादा बोल नहीं सकते। यदि बोलेंगे तो विवाद होगा। ऐसी स्थिति में माता-पिता, सास-ससुर को अपेन जीवन को घर परिवार में लगाने की बजाय धर्म में लगाये। बेटा बहू के जीवन में अनाावश्यक हस्तक्षेप नहीं करे वे जो करना चाहे करने दे। जो पहनना चाहे पहनने दे। इस में घर परिवार का हित है।
सकारात्मक सोचे, नकारात्मकता से दूर रहे- साध्वीजी ने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में केवल सकारात्मक चिंतन करे। नकारात्मक चिंतन से बचे। जीवन में अहंकार नहीं पाले।
————–
मीठा बोलो, कटू वचनों के उपयोग से बचो- संत श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जीवन में मधुर (मीठा) बोलो, कटु वचनों के उपयोग से बचो। जो लोग मीठा बोलते है उनके जीवन में क्रोध कम होता हैं जीवन में सत्य का पालन करते हुए भी हम मीठा बोल सके है। उसके लिये कटु वचनों का प्रयोग की जरूरत नहीं है। मीठी वाणी से हम दूसरों को प्रभावित कर सकते है। इसलिये जीवन में जब भी बोले मीठा बोले, कटु वचनों के उपयोग से बचे।
भारतीय धर्म संस्कृति का महत्व समझे- संतश्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि आजकल हम पाश्चात्य संस्कृति ओर बढ़ रहे है। अपनी धर्म संस्कृति से विमुख हो रहे है। बच्चों व युवाओं को भी भारतीय संस्कृति का महत्व बताये और उन्हें संस्कृति से जुड़े रहने की सीख दे। जो धर्म संस्कृति प्रभु ऋषभदेव ने हमें दी है उस पर हम निरंतर जीवन में आगे बढ़े। धर्मसभा में दिव्यममुनिजी ने भी अपने विचार रखे।
———————-
कलेक्टर, एस.पी., एएसपी व तहसीलदार भी रहे मौजूद

इस दौरान जिला मंसूरी समाज मंदसौर ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन पदाधिकारियों व नौजवानों ने जुलूस का स्वागत किया।
===================
जिला सहकारी बैंक ने अर्जित किया 3.90 करोड़ का लाभ

मंदसौर 29 सितंबर 23/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर द्वारा बताया गया कि 105 वीं वार्षिकसाधारण सभा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर परमंदसौर एवं नीमच जिले के 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं, दोनों जिलों की मार्केटिंग सोसायटीएवं अन्य प्रकार की सहकारी समितियों के प्रशासक प्रतिनिधी उपस्थित थे।कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बैंक की प्रगति एवं अमानतों, निधियां, अंशपूंजी,ऋण वितरण आदि में वृद्धि तथा वर्ष 2022-23 में हुए शुद्ध लाभ 390.50 लाख रूपये का उल्लेख किया एवंआगामी समय में बैंक से सम्बद्ध पेक्स संस्थाओं के कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य कार्यों का उल्लेख किया। बैंकअमानतदारों एवं कृषकों का सम्मान एक अच्छी परंपरा है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर भी बैंकद्वारा अमानतदारों एवं कृषकों को सम्मानित किया जावे।
===============
ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को दी गई जानकारी
मंदसौर – मतदान में शत-प्रतिशत लोग मतदान करें। इसके लिये जिले में ईवीएमवीवीपैट मशीन प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारीमतदाताओं को दी जा रही है। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओ को जागरूक किया जारहा है। मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट मे अपने पसंदके प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दियाहै उसके नाम चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंदके प्रत्याशी के सरलक्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसेबाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मेसे देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्ककिया जा सकता है। ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को मत डाला है। स्पष्टरूप से दिखाई देता है। इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मेने जिसके पक्ष में मत दिया हैमतदान वही हुआ है। वीवीपैट मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शकांओ का समाधान हो रहा हैवही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग कीजानकारी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से दी जा रही है।
========================फोटो कॉपी की दरे से संबंधी निविदा 6 अक्टूबर तक आमंत्रित
मंदसौर – संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला कार्यालय हेतु वर्ष2023-24 के लिये फोटो कॉपी की दरे खुली निविदा 6 अक्टूबर 2023 को दोपहर 4 बजे तक आमंत्रित कीगई है। प्राप्त दरों के लिफाफे 6 अक्टूबर को दोपहर 4.30 बजे खोले जावेगें। अधिक जानकारी के लिएकलेक्टेट कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
==================
2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर – सहायक आबकारी आयुक्त अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि 2अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरादुकानें, मदिरा गोदाम, एफएल-2 बार, एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं स्टोरेज मद्य भंडागार बंद शुष्कदिवस की अवधि के दौरान बंद रहेगा।
==================
1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होंगे कार्यक्रम
मंदसौर- उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंदसौर द्वाराबताया गया कि 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वद्धजन दिवस पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी स्थित वृद्धाश्रम में100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों को शतायु सम्मान से सम्मानित कर वरिष्ठजनों के लिये कार्यकर रहे समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
==================
रोगी कल्याण समिति की बैठक 3 अक्टूबर को
मंदसौर-सिविल सर्जन सह सचिव जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति डॉ.डी.के.शर्मा द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 3अक्टूबर 2023 को प्रात: 11 बजे कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
===================
2 अक्टूबर को ग्रामों में होने वाली ग्राम सभा में योजनाओं का किया जाएगा वाचन
मंदसौर -उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंदसौर द्वाराबताया गया कि 2 अक्टूबर 2023 को ग्रामों में होने वाली ग्राम सभा में सामाजिक न्याय विभाग द्वारासंचालित योजनाओं का वाचन किया जाएगा।
=====================