नाहरगढ़- (हिम्मत जैन)नाहरगढ़ में स्थित देवनारायण मंदिर सर्वे क्रमांक 1711 की भूमि को प्रशासनिक अमले राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण करने की कोशिश को नाकाम करते हुए चतुर सीमा निर्धारित कर सुरक्षित करवाया
यह है पूरा मामला – कुछ दिनों पूर्व स्थानीय देवनारायण मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे व्यक्तियों की शिकायत 22 दिसंबर 2023 को मंदिर समिति व समाज जनों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ व कलेक्टर मंदसौर को की गई जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर सीमांकन कर मंदिर समिति व सैकड़ो ग्राम वासियों के समक्ष चतुर सीमा नपती कर निशानी की गई इसके बाद तुरंत जेसीबी से सीमांकन पुलिस व स्थानीय वासीयो की मौजूदगी में हुई
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना – अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग से जब उनके मोबाइल नंबर 9669230596 से संपर्क करना चाहा तो वह स्विच ऑफ मिला जिससे उनसे बात नहीं हो पाई
नाहरगढ़ देवनारायण मंदिर भूमि सर्वे क्रमांक 1711 पर नायब तहसीलदार कयामपुर के आदेश अनुसार राजस्व निरीक्षक कयामपुर के नेतृत्व में दल द्वारा नपती कर सीमांकन किया गया
मोहम्मद सिद्दीक पटवारी नाहरगढ़