महाराजा के मंच पर संभव करेगा भौतिकी प्लस की लांचिंग ओर दीक्षांत समारोह का शंखनाद
===================….
मंदसौर जिले का गौरव जानी मानी बाल प्रतिभा विश्वकीर्तिमान धारी बालक संभव राजा महाराजाओं की नगरी ग्वालियर में भौतिकी प्लस वेबसाइट की लांचिंग ओर 1000 छात्रों के दीक्षांत समारोह के शंखनाद का यादगार हिस्सा बनने जा रहा है इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन भौतिकी प्लस इंस्टिट्यूट के चैयरमेन श्री रितेश जी गोयल द्वारा किया जा रहा है दतोपंत ठेंगड़ी सभागार राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर में 5 फरवरी 2023 को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार करेंगेे। साथ ही भौतिकी प्लस वेबसाइट को भी लांच करेंगे उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे निवेशी जैन द्वारा बताया गया कि भौतिकी प्लस इंस्टिट्यूट अब अब बहुत जल्द इंदौर , जबलपुर ओर कोटा शहर में आई आई टी , जे ई ई ओर नीट कोचिंग क्लासेस के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है।