मुवाझर माताजी मंदिर से कोचरिया खेड़ी रोड़ का विधायक श्री डंग द्वारा भूमिपूजन किया गया

मुवाझर माताजी मंदिर से कोचरिया खेड़ी रोड़ का विधायक श्री डंग द्वारा भूमिपूजन किया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मामुवाला श्री मुवाझर माताजी मंदिर मुवाला से कोचरियाखेड़ी रोड का हुआ भूमि पूजन श्री मुवाझर माताजी के भक्त अर्जुन गेहलोत के द्वारा लगातार श्री माताजी मंदिर पर नव निर्माण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। माताजी मंदिर पर रोड़ सही नहीं होने की वजह से आने जाने में श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कत होती थी। इसी निमित्त गेहलोत द्वारा श्री मुवाझर माताजी मंदिर पर फरवरी मार्च 2024 में 43 दिनों तक माताजी मंदिर पर रोड़ बने इस हेतु बिना भोजन के उपवास किया, जिसका परिणाम यह रहा कि क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा उपवास खुलवाकर अप्रैल 2024 में मुवाला से कोचरियाखेड़ी तक 3 किलोमीटर तक रोड़ बनाने की घोषणा की और वर्ष भर में रोड बने ये भी विश्वास दिलाया, गेहलोत माताजी मंदिर समिति मुवाला मुवाझर जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं, एवं आपके द्वारा निरंतर मंदिर पर नवीन कार्य जारी है। आपके अथक प्रयासों से आज क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा 3 किलोमीटर 3 करोड़ 32 लाख स्वीकृत रोड़ का भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन से क्षेत्र के आस पास के गांवों के सभी माताजी के भक्तों में हर्ष एवं उल्लास का वातारण बना है ।



