श्रीनाथ ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी की घटना का प्रेस-वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

श्रीनाथ ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी की घटना का प्रेस-वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
मंदसौर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी घटना का प्रेस-वार्ता में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने किया खुलासा। कोतवाली पुलिस ने चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाश चोरों को किया गिरफ्तार। फरियादी मुकेश पिता सत्यनारायण सोनी जाति सुनार उम्र 45 साल निवासी जमींदार कालोनी रामटेकरी मदंसौर ने 17 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली पर प्रथम सूचना लेख करवाई की दिनांक 16-17 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि में राम टेकरी क्षेत्र में स्थित श्रीनाथ ज्वेलरी शॉप पर चांदी के आभूषण सहित नगदी रुपयों पर चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 493/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किर अनुसंधान में लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में थाना कोतवाली पुलिस की 5 पृथक पुलिस टीम लगाई गई। जिसके द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा पुलिस पूछताछ में थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर कबूला गया, जिसमें दिनांक 30 अप्रैल 2025, 12 मार्च 25, 5 जुन 25 व 28 जुन 25 को आदिनाथ विहार संजीत रोड, सम्राट मार्केट, शासकिय चिकित्सालय परिसर व रामटेकरी में हुई चोरी सहित आरोपियों ने चार अन्य चोरीयो की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसमें आरोपियों से चोरी हुई संपत्ति बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी 1 मो हुसेन पिता शाबीर खान उम्र 40 साल निवासी नाहर सेय्यद के पास मंदसौर, अरफान उर्फ हरफु उर्फ इरफान पिता मुन्ना तांगे वाला उम्र 35 साल नि मुल्तानपुरा मंदसौर।
बरामद मश्रुका- चांदी के आभुषण बच्चो की चांदी के पायले, गुगरियाँ, चांदी की अंगुठियां, चांदी की छोडी बडी चैन, चांदी की बिछिया व आर्टिफिशियल सामाग्री व स्टेपनी व नगदी 5000 रुपये व एसी के वायर, थर्मोस्केल, डायवेटर, नल के पुश सहित आदि बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।