हरियाली यात्रा सिर्फ पौधा रोपण नही बल्कि प्राकृतिक के प्रति श्रद्धा-सुरक्षा के प्रतिक – श्री तिवारी
Hariyali Yatra is not just about planting trees but

हरियाली यात्रा सिर्फ पौधा रोपण नही बल्कि प्राकृतिक के प्रति श्रद्धा-सुरक्षा के प्रतिक – श्री तिवारीमहिलाओं को बीज रोपित पौधे वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवक श्रीमति तृप्ति बैरागी के निर्देशन में नंवाकुर पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगांवा सेक्टर रेवास देवड़ा के ग्राम पंचायत बुगलिया के देव डुंगरी माताजी मंदिर परनवांकुर सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. गोपाल तिवारी संत श्री 108 निर्भयगीरी स्वामी महाराज, गुजरदा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति शंकरीबाई ेकी उपस्थिती में हुआ। कार्यक्रम में बालाजी मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा पश्चात श्री तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो हरियाली नवांकुर सखी योजना के अन्तर्गत महिलाओं को पौधे व बिज वितरण कर पर्यावरण से अधिक से अधिक महिलाओं को जाड़ने का संकल्प दिलाया। हरियाली यात्रा सिर्फ पौधा रोपण नही बल्कि प्राकृतिक के प्रति श्रृद्धा-सुरक्षा के प्रतिक है। कार्यक्रम के प्श्चात एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौघा रोपण किया गया। संचालन प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष दिनेश सौलंकी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी पं. महेश दुबे, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि रतनलाल चौहान, सुनिल ररोतिया, भेरूलाल मेघवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से रमेश अहिरवार, मदनलाल अहिरवार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से लाला भाई अजमेरी, सचिव मंजु भावसार, श्री श्री मॉ शक्ति सेवा संस्था के सचिव राधिका तिवारी, श्रीमती बसन्ती बाई अहिरवार, मंगला आई, भंवरी बाई अहिरवार, कमला बाई मेघवाल आदि उपस्थित थें।
Hariyali Yatra is not just about planting trees but