डा .श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई पालसोडा मे…

डा .श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई पालसोडा मे…
पालसोडा -ग्राम पालसोड़ा में कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालसोड़ा के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती मनाई गई,सर्वप्रथम डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्याअर्पण की गई । वही श्री मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात देश के लिए उनके बलिदान को याद किया गया जनसंघ भाजपा की नींव रखने वाले मुखर्जी इतिहास में अमर हैं और रहेंगे उनके विचार आज भी प्रासंगिक है ।इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष सहित सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सत्यनारायण सेन, मदन पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, मोहनलाल भगत, रूपेश पाटीदार, प्रेम पाटीदार, समरथ पाटीदार , मांगीलाल धनगर, विष्णु मोदी , भरत पाटीदार किशोर राठौर , अर्जुन मोदी प्रेम बगावत, रामनिवास भाटी मनीष पोरवाल उपस्थित थे