समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जुलाई 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////
रेडक्रास भवन नीमच में दिव्यांगजन शिविर 7 जुलाई को
नीमच 3 जुलाई 2025, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में सोमवार 7 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से (ओडियो मीटरी) कान की जांच की जाएगी। जांच उपरांत दिव्यांग हितग्राही को श्रवण बाधित, मूकबधिर के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिस भी दिव्यांग हितग्राही को प्रमाण पत्र बनाना है, वह अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो 2, सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकापी के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9713165344, 7694057218 पर संपर्क कर सकते हैं।
=================
पशुपालन विभाग द्वारा किराये पर लेने निविदा आंमत्रित
नीमच 3 जुलाई 2025, वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन बोलेरों अथवा समकक्ष (डीजल)मॉडल वर्ष 2024 का या उसके पश्चात का वाहन के लिए सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे तक में आंमत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशुपालन नीमच से प्राप्त की जा सकती हैं।
======================
उद्योग एवं रोजगार वर्ष-2025
प्रदेश सरकार की उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीतियों से प्रेरित, नीमच के युवा उद्यमी हातिम नजमी ने ए.ए.सी. ब्लॉक उद्योग से लिखी सफलता की नई गाथा,
स्थानीय 100 युवाओं को मिला रोजगार
नीमच 3 जुलाई 2025, अक्सर युवा उच्च शिक्षा के बाद एक सुरक्षित और मोटी तनख्वाह वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं, लेकिन नीमच के एक युवा ने लीक से हटकर अपनी राह बनाई है। नीमच के विदेश से कानून की पढ़ाई कर चुके लॉ ग्रेजुएट श्री हातिम नजमी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई औद्योगिक सरकारी उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीतियों से प्रेरणा लेते हुए, मात्र 22 साल की उम्र में एक बड़ी मासिक आय (10 लाख रुपये) वाली नौकरी का प्रस्ताव ठुकराकर, अपने गृह नगर नीमच में ही उद्योग स्थापित करने का साहसिक निर्णय लिया। इस निर्णय ने, न केवल उन्हें एक सफल उद्यमी बनाया है, बल्कि 100 से अधिक स्थानीय युवाओं और महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मिला हैं।
बाबजी ए.ए.सी. प्लांट: मध्य प्रदेश और राजस्थान का सबसे बड़ा निर्माण उद्योग
हातिम नजमी के उद्यम, बाबजी ए.ए.सी. ब्लॉक निर्माण उद्योग ने महज छह माह की अल्प अवधि में ही उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा, नीमच में लगभग 3 लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैला यह प्लांट 60 करोड़ की लागत से संचालित हो रहा है। आज यह न केवल मध्य प्रदेश और राजस्थान का सबसे बड़ा ए.ए.सी. ब्लॉक निर्माण उद्योग है, बल्कि देश के सबसे अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीक से लैस ए.ए.सी. ब्लॉक निर्माण संयंत्रों में से एक भी है।
गुणवत्ता और किफायत का प्रतीक: बाबजी ए.ए.सी. ब्लॉक
बाबजी ए.ए.सी. ब्लॉक अपनी बेजोड़ गुणवत्ता और किफायती विशेषताओं के लिए तेजी से पहचान बना रहे हैं। ये ब्लॉक भारतीय मानक ब्यूरो के सख्त गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरे हैं, जिनकी स्ट्रेंथ ब्यूरो द्वारा तय 4 एम.पी.ए. से भी ज्यादा 5 एम.पी.ए. है। यह उच्च गुणवत्ता इन ब्लॉकों को मजबूत और टिकाऊ बनाती है। इन ब्लॉकों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये निर्माण लागत में 40 प्रतिशत तक की बचत कराते हैं। कम लागत के साथ-साथ, ये ब्लॉक मजबूत और त्वरित कंस्ट्रक्शन में भी बेहद उपयोगी हैं। ध्वनि और अग्नि प्रतिरोधी (साउंड एवं फायर प्रूफ) होने के कारण, ये आधुनिक निर्माण की जरूरतों को पूरा करते हैं।
दूर-दूर तक फैली पहचान: निर्माण उद्योग में बढ़ती मांग
नीमच में बने बाबजी के ए.ए.सी. ब्लॉकों की मांग अब केवल मध्य प्रदेश और राजस्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी इनका उपयोग कर रही हैं। भोपाल से बीकानेर और दिल्ली से मुंबई तक फैले निर्माण कार्यों में इन ब्लॉकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के सरकारी निर्माण कार्यों में भी इन उच्च गुणवत्ता वाले ए.ए.सी. ब्लॉकों को प्राथमिकता दी जा रही है। हातिम नजमी की यह सफलता की कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, कि कैसे दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ उठाकर न केवल व्यक्तिगत सफलता हासिल की जा सकती है, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। बाबजी ए.ए.सी. ब्लॉक आज नीमच की पहचान बन रहे हैं, जो इस युवा उद्यमी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है।
=====================
जिले में अब तक औसत 303.2 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 3 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 303.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 274.6 मि.मी., जावद में 307 मि.मी., सिंगोली में 434.3 मि.मी. एवं मनासा में 197 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 91 मि.मी.जावद में 173 मि.मी. एवं मनासा में 147 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 3 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 40.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 9, जावद में 41, मनासा में 12 एवं सिंगोली में 101 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
==================
आबकारी कार्यालय द्वारा वाहन किराए पर लेने निविदाएं आंमत्रित
नीमच 3 जुलाई 2025, जिला आबकारी कार्यालय नीमच द्वार 11 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए वाहन मासिक किराए पर लेने के लिए टैक्सी परमिट वाहन स्वामी,वाहन एजेंसी से 10 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे तक बंद लिफाफे में निविदाएं आंमत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं 11 जुलाई 2025 दोपहर 3 बजे खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी नियम शर्ते जिला आबकारी कार्यालय नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
==================
बोरदिया कलां, टामोटी एवं लसुडिया इस्तमुरार के एक-एक वार्ड पंच का उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
आदर्श आचार संहिता लागु- शस्त्र लायसेंस निलंबित
नीमच 2 जुलाई 2025, सचिव म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2025(पूर्वार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम (समय-अनुसूची) की घोषणा होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में ग्राम पंचायत बोरदियाकलां, टामोटी एवं लसुडिया ईस्तमुरार में वार्ड क्रमांक क्रमश: सात, बीस, व एक में वार्ड पंच के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र में समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए है। संबंधितों को अपने शस्त्र पुलिस थाने में जमा कराने के लिए आदेशित किया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
=================
पशुपालन विभाग द्वारा किराये पर लेने निविदा आंमत्रित
नीमच 2 जुलाई 2025, वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच हेतु वाहन किराये पर लेने टैक्सी कोटे में अति. क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड वाहन बोलेरों अथवा समकक्ष (डीजल)मॉडल वर्ष 2024 का या उसके पश्चात का वाहन के लिए सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई 2025 को दोपहर एक बजे तक में आंमत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अपरान्ह 4 बजे कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालय उपसंचालक पशुपालन नीमच से प्राप्त की जा सकती हैं।
============
जिले में अब तक औसत 262.4 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 2 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 262.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 255.6 मि.मी., जावद में 266 मि.मी., सिंगोली में 333.3 मि.मी. एवं मनासा में 185 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 91 मि.मी.जावद में 173 मि.मी. एवं मनासा में 147 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 2 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 32.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 12, जावद में 19, मनासा में 24 एवं सिंगोली में 73.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
=======
नवीन जिला न्यायालय में केंटिन एवं वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित
नीमच 2 जुलाई 2025, नवीन जिला न्यायालय नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्टेण्ड का संचालन किया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा निविदा शर्तो के अधीन जो संस्था या व्यक्ति नवीन जिला न्यायालय भवन नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्टेण्ड का संचालन करना चाहता है, वे प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश, जिला नीमच के कार्यालय की निविदा की शर्तो के अनुसार सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
नियत समयावधि उपरांत प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा। निविदा आमंत्रण संबंधी विज्ञप्ति एवं शर्ते मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर की आधिकारिक वेबसाईट www.mphc.gov.in/tenders एवं www/neemuch.dcouts.gov.in पर देखी जा सकती है।
====================
ग्राम मड़ावदा में तहसीलदार ने किया शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मौका मुआयना
शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश
नीमच 2 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जनसुनवाई में प्राप्त एक आवेदन पर राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को पहुंची ग्राम मड़ावदा। तहसीलदार जावद के नेतृत्व में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण का राजस्व विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना।
जावद एसडीएम सुश्री प्रीती संघवी ने बताया, कि कलेक्टर नीमच के समक्ष एक जुलाई 2025 को जनसुनवाई में ग्राम मड़ावदा स्थित भूमि के संबंध में आवेदक, शिकायतकर्ता राहुल पिता मुकनलाल बलाई, निवासी मड़ावदा द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया, कि आवेदक को ग्राम मडावदा कि भूमि से हटाया जा रहा है। आवेदक ने निवेदन किया, कि आवेदक को उक्त भूमि से नहीं हटाया जाए एवं ग्राम मडावदा के सरपंच लालाराम रावत पिता बगदीराम रावत द्वारा शासकीय सर्वे कं. 362/2 भूमि पर एवं सर्वे कं. 414/4 भूमि पर खेती कार्य एवं मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने का आगृह किया।
एसडीएम सुश्री संघवी ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार इस संबंध में पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर ग्राम मड़ावदा स्थित शासकिय भूमि सर्वे कं. 454/3 रकबा 1.852 हे. भूमि में से रकबा 0.180 हे. भूमि पर अतिक्रमणकर्ता राहुल, रूपेश पिता मुकनलाल, नानीबाई पति प्रकाशचन्द्र, प्रेमचंद पिता प्रकाशचन्द्र जाति बलाई, निवासी मड़ावदा द्वारा भूमि हांक जोतकर, फसल बोकर व तार फेंसीग कर अतिक्रमण कर रखा है संबंध में रिपोर्ट पटवारी द्वारा प्रस्तुत की गई है। जिसके आधार पर न्यायालय नायब तहसीलदार जावद के न्यायालय में प्रकरण कमांक 0006/अ-68/2025-26 दर्ज कर 24 जून 2025 को बेदखली आदेश पारित किया गया हैं।
उक्त आदेश के पालन में राजस्व अमला राजस्व निरीक्षक व मौजा पटवारी मड़ावदा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर उक्त अतिक्रामकों द्वारा मौके पर विवाद किया गया, जिससे उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका हैं। शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम मड़ावदा के सरपंच लालाराम रावत पिता बगदीराम रावत द्वारा शासकीय सर्वे कं. 362/2 भूमि पर एवं सर्वे कं. 414/4 भूमि पर खेती कार्य एवं मकान बनाया जाकर अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में भी निवेदन किया गया हैं। उक्त अतिक्रमण को हटाने के संबंध में मौजा पटवारी मड़ावदा से अतिक्रमण रिपोर्ट चाही गई है, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कि जावेगी। एसडीएम जावद ने बताया, कि आवेदक राहुल, नानीबाई एवं उसके परिजनों द्वारा स्वयं ग्राम मड़ावदा में शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसे तहसीलदार द्वारा हटाने का आदेश पारित किया जा चुका है।
उल्लैखनीय है, कि बुधवार को विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर ग्राम मड़ावदा की एक महिला द्वारा मंगलवार को अपनी फरियाद सुनवाने के लिए जमीन पर लौट कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से संबंधित समाचार प्रकाशित प्रसारित हुआ है। इस संबंध में जावद एसडीएम द्वारा उक्त वस्तुस्थिति स्पष्ट की गई है।
=================
महिलाओं और बालिकाओं के लिए पुलिस, सेना एवं अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती परीक्षा तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण 10 जुलाई से नीमच में
नीमच 2 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में पुलिस, प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना, सशक्त वाहिनी कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए 10 जुलाई 2025 से जिला पुलिस लाईन, कनावटी रोड़, नीमच में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बालिकाओं को पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिये प्रति दिन दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक विषय ज्ञान एवं सायं 4 से 6 बजे तक शारीरिक दक्षता संवर्धन (दौड, कूद एवं गोलाफेंक) की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जावेगी।
पुलिस, सेना, अर्ध सैनिक बल भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में कक्षा 10वी, कक्षा 12वी उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण, बालिकाएं एवं महिलायें सम्मिलित हो सकती है। इस भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक श्री सुभाष गवई मो.न. 9977088803, सुबेदार श्री सुरेश सिंह सिसोदिया के मो.न. 8817509039 एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री वसीम सिद्दीकी के मो.न. 6267747140 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
निःशुल्क पुलिस, सेना, अर्द्ध सैनिक बल की भर्ती परीक्षा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाली इच्छुक बालिकाएं एवं महिलायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, कलेक्टोरेट, कक्ष क्रं. 51 नीमच से आवेदन प्राप्त कर अपना पंजीयन करवा सकती हैं।
================
नवीन जिला न्यायालय में फोटोकापी मशीन संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित
नीमच 2 जुलाई 2025, नवीन जिला न्यायालय भवन नीमच में पक्षकारों ओर अन्य की सुविधा हेतु फोटोकापी मशीन संचालन के लिए निर्मित कक्ष में फोटोकापी मशीन लगवाई जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा निविदा शर्तो के अधीन जो संस्था या व्यक्ति, आउटसोर्सिंग के माध्यम से फोटोकापी मशनी स्थापित करने के इच्छुक हो, वे प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश, जिला नीमच के कार्यालय की निविदा की शर्तो के अनुसार सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि उपरांत प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा।
उक्त कार्य हेतु प्राप्त निविदाओं को 12 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे निविदाकर्ता, अधिकृत प्रतिनिधि (यदि उपस्थित हो, तो) के समक्ष क्रय समिति, जिला न्यायालय नीमच के सदस्यों की उपस्थिति में खोला जाएगा। निविदा आमंत्रण संबंधी विज्ञप्ति एवं शर्ते मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर की आधिकारिक वेबसाईट www.mphc.gov.in/tenders एवं www/neemuch.dcouts.gov.in पर देखी जा सकती है।