पूर्व विधायक श्री पाटीदार ने कृषि मंत्री श्री चौहान से मूंगफली को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की

पूर्व विधायक श्री पाटीदार ने कृषि मंत्री श्री चौहान से मूंगफली को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की
भोपाल : मध्यप्रदेश के किसानों ने राज्य सरकार से मूंगफली की फसल को समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की मांग उठाई हैं और इसी विषय को लेकर मंदसौर जिले के सुवासरा से पूर्व विधायक एवं किसान नेता राधेश्याम पाटीदार ने बीते मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की व मूंगफली को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की। बता दें की किसान संगठनों का कहना है कि इस वर्ष अच्छी पैदावार के बावजूद बाजार में मूंगफली के दाम काफी गिर गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। “सरकार ने गेहूं, धान और सरसों को समर्थन मूल्य पर खरीदा, लेकिन मूंगफली को नजर अंदाज कर दिया गया है। इससे हजारों किसान आर्थिक संकट में हैं।” अब तक राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस पर विचार चल रहा है।
उल्लेखनीय यह भी की पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निर्वाचन कार्यक्रम में भोपाल पहुंचे थे।