मल्हारगढ़मंदसौर जिला

श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

बंशीदास बैरागी

मल्हारगढ़ ।जनसंघ भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म06 जुलाई 1901 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ।कांग्रेस प्रत्याशी और कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें बंगाल विधान परिषद का सदस्य चुना गया किन्तु कांग्रेस द्वारा विधायिका के बहिष्कार का निर्णय लेने के पश्चात उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। बाद में डॉ. मुखर्जी स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और निर्वाचित हुए। पंडित जवाहरलाल नेहरू के अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री रहे । नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक गुरु गोलवलकर जी से परामर्श लेकर श्री मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की। 1951-52 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जनसंघ के तीन सांसद चुने गए जिनमें एक डॉ. मुखर्जी भी थे।डॉ. मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर के विलय के दृढ़ समर्थक थे। उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत के बाल्कनीकरण की संज्ञा दी थी। अनुच्छेद 370 के राष्ट्रघातक प्रावधानों को हटाने के लिए भारतीय जनसंघ ने हिन्दू महासभा और रामराज्य परिषद के साथ सत्याग्रह आरंभ किया। डॉ. मुखर्जी 11 मई 1953 को कुख्यात परमिट सिस्टम का उलंघन करके कश्मीर में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तारी के दौरान ही विषम परिस्थितियों में 23 जून, 1953 को उनका स्वर्गवास होसे गया।

आज उनकी पूण्यतिथि मगराना शक्ति केंद्र पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए ग्राम के वरिष्ठ जन व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें सुनील शर्मा भाजपा पूर्व महामंत्री व बुथ अध्यक्ष गोवर्धन लाल सूर्यवंशी व डालूराम पटेल व बुथ,महामंत्री रामनिवास मुलासिया, व नाथूलाल पाटीदार, चेनराम पाटीदार, गोवर्धनलाल पाटीदार, शिवनारायण धनगर,जगदीश धनगर, भोनीराम लोहार व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}