समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 जून 2025 मंगलवार

////////////////////////////////
धरती आबा अभियान अंतर्गत जागरूकता एवं लाभ संतुष्टि शिविर आयोजित किए गए

अभियान के तहत अब तक जिले के 174 ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। कल 24 जून को सैलाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भीलो की खेडी, अडवानिया, बोरखेडा, रामगढ । बाजना में मनासा, नाहरपुरा, नायन, सादेडा, मरगुल । रतलाम ग्रामीण में कुआझागर एवं चिकलिया । रतलाम शहर में जुलवानिया एवं राजपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
==============
मलेरिया,डेंगू,चिकुनगुनिया से बचाव हेतु एडवाईजरी
रतलाम 23 जून 2025/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि वर्षा ऋतु के मौसम के पश्चात मच्छरों की अधिकता को देखते हुए जन समुदाय से अपील हैं कि मलेरिया से बचने हेतु कोई भी बुखार आने पर तुरन्त रक्त पट्टी बनवाकर /आर.डी.टी. द्वारा जांच करवाए । जांच पश्चात मलेरिया पाये जाने पर राष्ट्रीय दवा नीति के अनुसार पुर्ण रूप से दवाईयों का सेवन करें। यदि डेंगु / चिकुनगुनिया बिमारी में तेज बुखार , सिरदर्द त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा माँसपेशियों और जोड़ो का दर्द जैसे लक्षण सामने आने पर तत्काल डाक्टर से परामर्श ले एवं जिला चिकित्सालय की पैथालाजी लेब में एलाईजा टेस्ट करवायें। जांच एवं उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया से बचाव हेतु उपाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने घरों के आस-पास नालियों एवं गढ्ढों में पानी एकत्रित न होने देवें। रूके हुए पानी में सप्ताह में एक बार मिट्टी का तैल अथवा अपने दुपहियें वाहनों का जला हुआ तैल अवश्य डालें। ऐसा करनें से मच्छरों की उत्पत्ति रूकती हैं। पानी की टंकी, नांद, कुलर, ड्रम का पानी व अन्य एकत्रित पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें एवं पानी ढंक कर रखें। सप्ताह में एक बार अपने कुलर का पानी खाली कर पुनः सुखाकर पानी भरें। हेंड पम्प के आस पास पानी इक्कठा न होने देवें नाली बनाकर बहा देवें। सेप्टीक टैंक खुला नही रखें एवं टेंक के गैस पाईप के उपर मच्छरजाली लगावे । शाम को घरों में नीम की पत्तियों का धुंआ करें। रात में सोते समय मच्छरदानियों का उपयोग करें क्योकि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रात में ही काटते हैं।पुरी बांह के कपडे पहनें। नारियल/सरसों के तैल में नीम का तैल मिलाकर शरीर के खुले हिस्से पर लेप करें । बुखार आने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर खुन की जांच कराकर उपचार लेवें। खुन की जांच करने की सुविधा समस्त शासकीय चिकित्सालयो, डिस्पेंसरी, आयुर्वेद औषधालय एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध हैं। अतः समस्त नागरिकों से अपील हैं कि उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप स्वतः ही मलेरिया, डेंगु, चिकुनगुनिया बिमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
================
युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 24 जून को
रतलाम 23 जून 2025/ रतलाम जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार एवं प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन दिनांक 24 जून 2025 को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे 10 से 12 निजी क्षेत्र की कापनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। इस युवा संगम मेले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।
इन पदो के लिए होगा चयन
युवा संगम रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा मेनेजर, मशीन आपरेटर, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, आफिस असिस्टेंट, सुपरवाईजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, कम्प्युटर आपरेटर, एडवाईजर, वित्तीय सलाहकार, एजेन्ट आदि पदों पर चयन किया जाएगा।
यह कम्पनिया करेगी चयन
जी.आर.इण्डस्ट्रीज, रतलाम पैरामेडीकल रिसर्च सोसाईटी, टाईगर सिक्योरिटी, जिओ इन्फोकॉम, अंकेलसरिया आटोमोबाईल, श्रीराम लाईफ इन्शोरेन्स, माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ा, जस्ट डायल इंदौर, मॉ चामुंडा इन्टप्राईजेस बदनावर धार, न्यु जील फैशन वेयर प्रा.लि. बदनावर, स्काई इन्टरप्राईजेस इन्दौर आदि।
योग्यता
इच्छुक आवेदक दिनांक 24 जून 2025 को समय प्रातः 10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम पर शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
==============
रतलाम का कॉन्क्लेव कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्योगों का विकास करेगा

रतलाम – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव के संबंध में विधायक शहर एवं कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव रतलाम के विकास की दिशा को बदलने का बहुत बड़ा कदम होगा। इसका नाम राइज रखा गया है, जिसका अर्थ उदय होता है। यह उदय मध्यप्रदेश के साथ रतलाम का भी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब से पदभार लिया है, उन्होंने उद्योग रोजगार को सबसे महत्वपूर्ण माना है। 2025 के वर्ष को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया है। पूर्व में आयोजित सभी 6 रीजनल कॉनक्लेव उद्योगों पर आधारित थे। रतलाम का कॉन्क्लेव पूरा नया प्रयोग है। इसमें कौशल विकास, रोजगार सृजन एवं औद्योगीकरण विकास पर आधारित होगा, जो तीनों एक दूसरे के पूरक हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एमपीआईडीसी के निदेशक श्री राजेश राठौड सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि उद्योगों की सफलता में अच्छी तकनीक वाले एम्पलाई का मिलना बहुत आवश्यक है। प्रदेश सरकार की कई योजनाएं ऐसी है जो स्वरोजगार को बढ़ावा देती है। देश के विकास का अगला मंत्र स्वरोजगार है। इसके साथ औद्योगीकरण के माध्यम से रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। रोजगार के अवसर तकनीकी दक्षता के साथ यदि बढ़ेंगे तो उद्योगों को भी लाभ होगा। कान्क्लेव में 500 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर दिए जाएंगे, प्रदेश के 1 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण किया जाएगा, जो करीब 1 हजार करोड़ के लगभग होगा। एमएसएमई विभाग द्वारा 400 से अधिक प्लाट आवंटित किए गए हैं, उनका आवंटन किया जाएगा। भूमि आवंटन पत्र, आशय पत्र भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ निवेशकों की वन टू वन बैठक भी आयोजित होगी, वृहद एक्सिबिशन के माध्यम से स्टार्टअप नवाचार, जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की जाएगी।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में पहली बार रतलाम में यह कॉन्क्लेव हम कर रहे है। नए प्रयोग के साथ रतलाम को हम नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। एमपीआईडीसी की ओर से निवेश क्षेत्र का निर्माण चल रहा है। पानी की व्यवस्था का कार्य चल रहा है। निवेश क्षेत्र मध्य प्रदेश से नहीं देश के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, क्योंकि यह दिल्ली-मुंबई के बीच में ऐटलेन एक्सप्रेस-वे से लगा हुआ है। इसका पूरा लाभ रतलाम को मिलेगा।
एक कंपनी को 25 हेक्टेयर भूमि अलॉट हो चुकी है, जो सोलर प्लांट के उपकरणे बनाएगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा। समारोह में अन्य कई उद्योगों का भी लोकार्पण/शिलान्यास होगा। निवेश क्षेत्र में अन्य बड़े उद्योग लाने के लिए चर्चा चल रही है। कई उद्योगपतियों ने यहां आने के लिए अप्रोच भी किया है। कॉन्क्लेव का सीधा लाभ निवेश क्षेत्र के प्रति आकर्षण बढ़ाने के काम आएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में एमपीआईडीसी के डायरेक्टर श्री राजेश राठौड ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्यक्रम में दिनभर अलग-अलग सत्र रहेंगे। आगामी भविष्य में कौन से उद्योग होना चाहिए और वर्तमान उद्योग को अपने आप में प्रासंगिक कैसे बनाना है, इसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े एक्सपर्ट को भी बुलाया है। कॉन्क्लेव में इंदौर-उज्जैन संभाग के 3500 से अधिक प्रतिभागियों के आने की संभावना है। प्रवेश के लिए पंजीयन अनिवार्य है। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी के साथ शासन की नीतियों के स्टॉल और उद्योगों के स्टॉल भी रहेंगे। शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट(राइज) कॉन्क्लेव 27 जून अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस को होना प्रस्तावित है।
================
विश्व संगीत एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर गुलाब चक्कर पर योग एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित हुए
रतलाम / पुरातत्व पर्यटन एवं परिवार परिषद रतलाम द्वारा गुलाब चक्कर में प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शनिवार को विश्व योग एवं संगीत दिवस पर योगमय संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। गिरीश सिंगिंग क्लब द्वारा भारतीय संगीत का सफरनामा कार्यक्रम के अंतर्गत पुराने मधुर गीत प्रस्तुत किए गए।
यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी, अब क्या मिसाल दु में तुम्हारे सबाब की, रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूंही जीवन में, कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का, मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा आदि पुराने गीतों से सिंगिंग क्लब के श्री गिरीश शर्मा, श्री मल्हार बक्शी, श्री श्यामाकांत मोरकर, श्री ओपी शर्मा, श्री आनंद त्रिलोकचंदनी, श्री सुदर्शन सिंह, श्री मुकेश आचार्य, श्री संगीत आचार्य, श्री प्रभाकांत उपाध्याय, ज्योति चौधरी, अवनी उपाध्याय एवं श्री अशोक दुबे आदि कलाकारों ने श्रोताओं को गीतों से सराबोर कर दिया।
साथ ही विश्व योग दिवस के अवसर पर संगीत के साथ योग का प्रदर्शन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम जिला प्रभारी श्री विशाल कुमार वर्मा, श्री जितेंद्र सिंह राणावत के मार्गदर्शन में बच्चो ने स्वर लहरों पर योग प्रदर्शन कर दर्शकों को मोहित कर दिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री अरुण पाठक, श्री रमेश सोनी, डॉ. एपी सिंह, श्री आनंद, श्री मंजीत देवड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
=========
आगामी 4 जुलाई तक होगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए ऑनलाईन आवेदन
रतलाम /जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रतलाम द्वारा बताया गया कि जिले के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आनलाइन पोर्टल (https://chyan.mponline.gov.in) के माध्यम से 4 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए जा रहे है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी (12वीं पास) है। उम्र 18 से 35 वर्ष होना जरूरी है। नियुक्ति के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगें। विभाग के अनुसार सभी ब्लाकों में कार्यकर्ता के 39 और सहायिका के 508 पद रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ब्लाक के परियोजना अधिकारी, कार्यालय महिला एवं बाल विकास कार्यालय/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-रतलाम में संपर्क किया जा सकता है।
============
खिलाड़ियों द्वारा योग दिवस मनाया गया

योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारतीय के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मजावदिया, पूर्व जिला कीड़ा अधिकारी रामचन्द्र तिवारी, मलखंब कोच जीतेन्द्र धुलीया युवा ब्लॉक समन्यवक दुर्गाशकर मोयल, निर्मला डामोर, दुर्गा डामोर, ममता सिंह ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण किया। मेरा युवा भारत रतलाम के युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स विडीयाखेडी खेल मैदान पर योग दिवस मनाया गया। जिसमें खिलाड़ी एवं युवाओं ने भाग लिया योग प्रशिक्षक जितेंद्र धुलीया, दुर्गाशंकर मोयल ने खिलाड़ियों को योगाभ्यास कराया। योग खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है।
========
रिंगनोद पुलिस द्वारा 62 किलो 650 ग्राम डोडाचुरा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
1.भेरुलाल पिता कारुजी गुर्जर उम्र48 साल निवासी होलडी थाना बडावदा
2.भंवरलाल पिता नागुलाल जाति गायरी उम्र45 साल निवासी मेहंदी थाना रिंगनोद
बरामद/जप्त माल-अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 62 किलो 650 ग्राम किमती लगभग 1,25,000 रूपये घटना मे प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मो.सा. क्र MP43EK7429 कीमती 60,000 रुपये *कुल जप्त मश्रुका कीमती- 1,85,000/- रुपये*
सराहनीय भुमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रिंगनोद श्री आनन्द सिंह आजाद व थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही
=============
रतलाम पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त

22.06.2025 पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.नीलम चौंगड , थाना यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए आज दिनांक 22.06.25 को सैलाना बस स्टेण्ड से बरबड तक, सैलाना बस स्टैण्ड से शहर शराय तथा शहर के अन्य स्थानो पर वन-वे का पालन करने के संबंध मे समझाईस दी बाद अव्यवस्थित रुप से लगे पार्किंग लाईन के बाहर लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाईस देकर हटवाया जाकर नो पार्किग मे खडे वाहनो वन-वे का उलंघन करने वाले वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे । कुल – 54 चालान 29100 रुपये समन शुल्क वसुला गया । व यातायात चौकी जावरा द्वारा कुल 10 चालान 47,00 रुपये शमन शुल्क वसुला गया ।
बिलपांक-जावरा हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत MPRDC के सेक्शन इंजिनीयर सुरज भदौरिया जी ओर दिगपाल सिह राठोर जी से आवश्यक सुधार जैसे रंबल स्ट्रीट, रेडीयम पट्टी, आदी समय -समय पर मरम्मत व देखरेख के संबंध मे चर्चा की गई ।
========
कालूखेड़ा पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करो के विरुद्ध कारवाई 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर, MDMA ड्रग्स सहित मोटरसाइकिल जप्त

गिरफ्तार आरोपी –1.वसीम खान पिता सलीम खान पठान निवासी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान
2. रियान खान पिता शकील खान पठान निवासी कोटडी थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राजस्थान
जप्त मश्रुका –1.एक प्लास्टिक की थैली मे MDMA ड्रग्स वजन 15 ग्राम किमती 1,50,000 रूपये
2.एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रूपये,
सराहनीय भुमिका – निरीक्षक लिलियन मालवीय, सउनि मनीष शर्मा, प्र आर 781 नरेन्द्र चावडा, आर 337 सावरिया पाटीदार, आर 1175 रोहित, आर 941 असलम, आर 182 नितिन जोशी, आर 994 अनिल रावत, आर 1134 अनिल जाट, आर 822 पवन जाट, आर 996 श्याम पण्डया, सैनिक दिलीप धनगर ।