मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 जून 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////////

धरती आबा अभियान अंतर्गत आज 33 ग्रामों के पात्र हितग्राही हुए लाभांवित

रतलाम 20 जून 2025/ सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत धरती आबा अभियान जागरूकता और लाभ संतुष्टि शिविर 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है।

आज 20 जून को जिले के 04 विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण, बाजना सैलाना एवं पिपलोदा में षिविर को आयोजन कर योजना अंतर्गत कुल 33 ग्रामो के पात्र हितग्राहियों को लाभाविंत किया गया है। कल 21 जून को विकासखण्ड रतलाम शहर की ग्राम पंचायत गोपालपुरा के ग्राम ताजपुरिया विकासखण्ड बाजना की ग्राम पंचायत रतनगढपीठ खेरदा, पिपलीपाडा छावनी भाभर , घोडाखेडा ,विकासखण्ड सैलाना सरवन, बडीखुर्द एवं चावडाखेडी एवं पिपलोदा की ग्राम पंचायत आम्बा में षिविर आयोजित किया जाएगा।

=============

एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

रतलाम 20 जून 2025/ जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून शनिवार को प्रातः 6 बजे विधायक सभागृह, बरबड़, सैलाना रोड़ रतलाम में ‘‘ एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर रहेगे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधिगण भी सहभागी बने।

=======

सिकल सेल एनीमिया के संबंध में शिविरों का आयोजन किया गया

रतलाम 20 जून 2025/ रतलाम जिले में सिकल सेल एनीमिया से संबंधित जागरूकता के लिए जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों , आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लोगों का परीक्षण निरंतर किया जा रहा है। तथा कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त विकार है, असामान्य लाल रक्त कोशिकाओं की विशेषता है जो अर्धचंद्र आकार लेते हैं तथा अनियमित आकार की कोशिकाएं रक्त वाहिकाओं में अवरोध पैदा कर सकती हैं, जिससे विभिन्न प्रकार की स्वास्थय जटिलताएं हो सकती है द्य सिकल सेल रोग के लक्षण एनीमिया/पीलापन दिखाई देना , बार-बार संक्रमण/बीमार होना , थकान होना , छाती में दर्द , प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर पड़ना , जोड़ों में दर्द होना , बुखार , आंखों में पीलापन , श्वास लेने में कठिनाई , पीठदर्द होना , तिल्ली / स्प्लीन का बढ़ना , पेट में दर्द होना , सूजनआदि मुख्य है। यह लक्षण पायें जाने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच करायें एवं चिकित्सक की सलाह अनुसार अपना पूर्ण उपचार करवायें । सिकल सेल से बचाव के संबंध में डॉ जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि सिकल रोग ग्रस्त बच्चे में खून की कमी होती है, ऐसे बच्चों का टीकाकरण व अन्य जरूरी दवाएँ देकर उन्हें दीर्घायु बनाया जा सकता है।

सिकल रोग के कारण होने वाले प्रभाव व विकारों का उचित इलाज से सिकल रोगी को लंबा जीवन मिल सकता है। शादी से पहले सिकल कुंडली मिला ली जाये तो इस रोग को कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए शादी से पहले लड़का व लड़की दोनों का रक्त जाँच कर यह देख लेना चाहिए कि इनमें सिकल सेल के जीन तो नहीं है । रतलाम जिले में विभिन्न शासकीय अस्पतालों में सिकल सेल एनीमिया के निशुल्क प्रबंधन की व्यवस्था उपलब्ध है। जिले में विभिन्न शिविर आयोजित सिकल सेल के मरीजों को कार्ड बनाकर प्रदान किया जा रहे हैं।

सिकल सेल रोग से पीड़ित लोगों को शासकीय योजना जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना , समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन , मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना , दिव्यांग छात्रवृत्ति, वाचक भत्ता योजना , दिव्यांगजनों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , दिव्यांगजनों हेतु छात्रगृह योजना , दिव्यांगजनों हेतु उच्च शिक्षा 7 में दी जाने वाली फीस, निर्वाह, परिवहन, भत्ता योजना, 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बेंचमार्क विकलांगता वाले प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार होगा । बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटों में 6 प्रतिशत आरक्षण , सार्वजनिक भवनों (सरकारी और निजी दोनों) में निर्धारित समय-10 सीमा में में पहुँच सुनिश्चित कर करने पर जोर दिया गया है। सिकल सेल के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी भय के अपनी जांच कराना चाहिए। यह केवल एक अनुवांशिक रोग है, संक्रामक रोग नहीं है।

========

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम कार्यक्रमों का आयोजन स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा

रतलाम 20 जून 2025/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष की थीम Þ Yoga for One Earth] One Health Þ निर्धारित की गई है। इस थीम का उद्देश्य जन समुदाय में योग और व्यक्तिगत स्वास्थ्य में जागरूकता लाना है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन कर योग संबंधी गतिविधियों की जाएगी तथा गैर संचारी रोगों के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी।

=======

छात्रवृत्ति आवेदन करते समय (NPS) पर (OTR) नंबर अनिवार्य

रतलाम 20 जून 2025/सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जिन्हे केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है उन्हे वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर (NPS) वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है।

OTR नम्बर प्राप्त किये जाने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा एवं MPTAASC पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करते समय OTR नंबर दिया जाना अनिवार्य होगा।

समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के कक्षा 9वी से 12वी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी अपनी संस्था में संपर्क कर तत्काल व्ज्त् नंबर जनरेट किया जाना सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}