गुर्जर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह मां दुधाखेड़ी माताजी धाम पर आयोजित किया गया

गुर्जर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह, मां दुधाखेड़ी माताजी धाम पर आयोजित किया गया

गरोठ– गुर्जर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह मां दूधाखेड़ी माताजी में आयोजित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में गायरी समाज द्वारा केंद्र सरकार सुरक्षा तंत्र की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले अग्निवीर सैनिकों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य सभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर , विधायक खानपुर, क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, गरोठ – भानपुरा, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ , वरिष्ठ नेता बालाराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, महामंत्री अनिल राठौड़, जगदीश धनगर फौजी , सुंदरलाल परमार, बापू दादा पूर्व,सरपंच आदि उपस्थित रहे।
संचालन अमरलाल गायरी , ने किया। इस प्रकार के आयोजन समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रेरित करते हैं, विधायक चंद्ररसिंह सिसौदिया ने अपने उद्भबोधन में समाज को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया जा रहा है, सभी प्रतिभाओ को आशीर्वाद प्रदान कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया, और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ।