दुल्हन के परिजन बनकर पहुंची पुलिस और तिलक चढ़ने से पहले दूल्हे को कर लिया गिरफ्तार

नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में फरार था दूल्हा
मऊगंज।नशीली सिरप तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने तिलक चढ़ने से ठीक पहले मंडप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दुल्हन के परिजन बन कर पहुंची थी।जिससे आरोपी उन्हें पहचान नहीं पाया। आरोपी को पॅछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।बताया गया है कि आरोपी गोरेलाल कोल का गुरुवार रात तिलक चढ़ने वाला था।लेकिन उसी दिन सुबह वह नशीली सिरप का अवैध परिवहन कर रहा था।एसपी दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर मऊगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर तस्करों की घेराबंदी की, जहां एक आरोपी मनीष तिवारी पुत्र जवाहर तिवारी 32 वर्ष निवासी परीहा टोला मऊगंज को 70 शीशी नशीली सिरप के साथ पकड़ा गया। जबकि उसका साथी गोरेलाल कोल पुत्र लालता प्रसाद मौके से फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी का तिलक उसी रात होना है। ऐसे में पुलिस टीम सिविल ड्रेस में दुल्हे यानी आरोपी के घर पहुंच गई। जैसे ही कन्या पक्ष के लोग तिलक लेकर पहुंचे पुलिस उनके साथ भीड़ में शामिल हो गई।
इस दौरान आरोपी तैयार होकर बाहर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। अचानक हुई गिरफ्तारी से समारोह में हड़कंप मच गया और मेहमान सकते में आ गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी और लूट जैसे अपराधों में लिप्त रहा है। अब नशीली सिरप की तस्करी करने लगा था। एसपी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।