अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

लिंक पर क्लिक करने से 09 लाख कि हुई ठगी , सीतामऊ क्षेत्र के किसान के साथ

लिंक पर क्लिक करने से 09 लाख ठगी हुई, सीतामऊ क्षेत्र के किसान के साथ

सीतामऊ। पुलिस थाना क्षेत्र सीतामऊ के ग्राम गोपालपुरा निवासी किसान के साथ HDFC Bank PAN UPDATE apk लिंक से साइबर ठग ने लाखों रुपए ठगें। साइबर ठग ने किसान को मोबाइल कर बैंक खाते में पेन कार्ड अपडेट करने कि कहा जिस पर व्हाट्सएप पर एक लिंक HDFC Bank PAN UPDATE apk नाम से भेजा जिसको किसान द्वारा क्लिक करने पर बैंक खाते से रुपए कटने के मैसेज आने लगे। किसान कुछ समझ पाता इतने में तीन बार रुपए निकालने के मैसेज आ गये इस प्रकार तीन बार मैसेज से 854800/- रुपए निकालने कि घटना घटित हुई।

खाते रुपए कटने कि घटना से परेशान किसान ने साइबर सेल पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को सायबर ठगी कि जानकारी देते हुए, साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया।

जिसमें कहा कि मैं प्रार्थी राकेश पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी गोपालपुरा तह. सीतामऊ जिला मन्दसौर का होकर निवेदन करता हू कि दिनांक 05. 06. 2025 को शाम करीबन 5:00 बजे मेरे मोबाईल पर व्हाट्सअप नम्बर 9022406224 से वाईस कॉल आया और कहा गया कि एचडीएफसी बैंक से बोल रहा हू आपके अकाउंट में पेन अपडेट सम्बन्धित फाईल को व्हाट्सएप पर भेजा हैं जिसे आप ओपन कर लो मैनें फाईल ओपन कि । फिर मुझे मेरी माता जी का नाम पुछा गया तो मैनें बताया और फिर व्हाट्सएप से वाइस कॉल कट गया । उसके बाद मेरे मोबाईल नम्बर 942404556 जो एचडीएफसी केसीसी अकाउंट में दर्ज हैं उन पर रूपये कटने का मैसेज आ रहे थें जिसके कुल 1,57,000 रूपये व 4,99,880, रूपये और 1,98,000 इतने रूपए कटने के मैसेज आये जिसमें मेरे कूल 8,54,800रूपेय मेरे केसीसी अकाउंट से निकाल लिये गये। जिसके बाद मैने सायबर सैल पर शिकायत दर्ज करवा दी और थाना सीतामऊ में भी आवेदन दिया गया। मेरा बैंक अकाउंट नम्बर 50200029605397 यह हैं । शिकायत नम्बर 32106250016745 यह हैं । अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}