अपराधजावदनीमच

चीताखेड़ा चौकी पुलिस ने पकड़ी MD ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

चीताखेड़ा चौकी पुलिस ने पकड़ी MD ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस बड़ी कार्रवाई में चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह की अहम भूमिका सामने आई है। जिनकी सूझबूझ और सटीक सूचना पर पुलिस ने लाखों रुपए का मादक पदार्थ जब्त कर दो आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक निकिता सिंह के मार्गदर्शन में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस टीम जीवन द्वारा 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी तथा एक मोटर साइकिल जब्त करने में यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह को उनके विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि महेश और इरफान नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया और महेश पिता दाउद निवासी माता रोड़ चीताखेड़ा तथा इरफान पिता याकूब निवासी कुम्हार मोहल्ला अरनोद को मसूरी चोपाटी रोड, चिताखेड़ा के सामने से घेर लिया। पुलिस ने मौके से एक एफएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 14 एमवी 3965 और 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस पूरे अभियान में निरीक्षक उमेश यादव व चीताखेड़ा प्रभारी राजेन्द्र सिंह और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

जब्त सामग्री-30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 03 लाख रुपए), एफएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 14 एमवी 3965 (कीमत लगभग 50 हजार रुपए)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}