आवारा कुत्तों के आतंक के चलते सुवासरा नगर परिषद के द्वारा कुत्ता पकड़ो अभियान चलाया गया

आवारा कुत्तों के आतंक के चलते सुवासरा नगर परिषद के द्वारा कुत्ता पकड़ो अभियान चलाया गया
सुवासरा ।मंदसौर जिले के सुवासरा नगर परिषद के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी आवारा कुत्तों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार सुवासरा क्षेत्र में श्वानों के हमले की घटनाओं को लेकर प्रशासन द्वारा स्ट्रे डॉग्स को पकड़ने हेतु सुवासरा में अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है हाल ही में एक मासूम बालक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गम्भीर घायल कर दिया था जिससे बालक की मृत्यु हो गई थी।इसी घटना को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद सुवासरा द्वारा कुत्ता पकड़ो अभियान चलाया गया।
नपं ने जानकारी देते हुए कहा कि कुत्ता पकड़ो अभियान लगातार चलता रहेगा सुवासरा के नागरिकों से विशेष निवेदन है। कि आपके घर के आसपास कोई भी आवारा और हड्डिये कुत्तों दिखाई देवे तो तत्काल नगर परिषद को सूचित करें ताकि उन कुत्तों को पड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा और कुछ कुत्तों की नसबंदी भी की जाएंगी।