वैद्यनाथ धाम आगर मालवा में 22 को भव्य हनुमान चालीसा पाठ महा आरती एवं हनुमान चालीसा वितरण समारोह

वैद्यनाथ धाम आगर मालवा में 22 को भव्य हनुमान चालीसा पाठ महा आरती एवं हनुमान चालीसा वितरण समारोह
मंदसौर। केसरिया हिन्दू वाहिनी सनातन कल्याण समिति सीतामऊ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में महिला मोर्चा जिला आगर मालवा द्वारा हनुमान जी महाराज कि भव्य पूजा अर्चना हनुमान चालीसा पाठ महा आरती एवं निःशुल्क हनुमान चालीसा वितरण समारोह दिनांक 22.05.2025 दोप. 01 बजे बैजनाथ मंदिर, आगर में हनुमान जी महाराज के आशीर्वाद एवं महामण्डलेश्वर महंत श्री रामभूषणदास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मण्डल भारत, महंत जितेन्द्रदास जी महाराज संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मण्डल भारत,आगर जिलाध्यक्ष महंत मुकेशपुरी बेजनाथ धाम, राष्ट्रीय संयोजक महंत तेजश्वराय दास राष्ट्रीय सचिव सुश्री हंसा सेंगर प्रदेश महासचिव नटवर बैरागी के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अनिता साहू , प्रदेश अध्यक्ष कलावती ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष रेणुका सक्सेना ,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता राठौड़ , महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव श्वेता शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री शीतल राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारती साहू पदाधिकारियों गणमान्य जनों कि विशेष उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
समारोह में पधारने का आग्रह–
आगर मालवा जिलाध्यक्ष संतोषी पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रिती श्रीवास्तव जिला सचिव कमला राठौर ने सभी सनातन हिन्दू जनों से 22 मई गुरुवार को दोपहर 01 बजे रुद्र देव हनुमान जी महाराज कि भव्य पूजा अर्चना हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती तथा हनुमान चालीसा वितरण समारोह में पधारने का आग्रह किया।
महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता राठौड़ ने बताया कि सनातन धर्म में सभी ग्रंथों पुराणों का सामाजिक वैज्ञानिक महत्व है। हमारे भगवान एवं धर्म शास्त्रों से जीवन को आनंदमय बनाने का ज्ञानामृत मिलता है। मनुष्य को अपने दैनिक कर्म के साथ सनातन धर्म के कोई भी ग्रंथ का यथा शक्ति वाचन नियमित करना चाहिए चाहे वह गीता जी, हनुमान चालीसा, रामचरित मानस, सुंदरकांड हो।
राष्ट्रीय संरक्षक अनिता साहू ने बताया कि आगर मालवा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में आगर मालवा कि मातृशक्ति द्वारा हनुमान चालीसा पाठ महा आरती एवं हनुमान चालीसा वितरण कार्यक्रम रखा है।यह सत सनातन धर्म को घर घर जागृत करने का कार्य करेगा। खासकर युवा पीढ़ी को सनातन धर्म संस्कार कि बहुत आवश्यकता है।सभी बहिनें परिवारों में सनातन धर्म को निरंतर जागृत बनाएं रखने के लिए कार्य करना चाहिए।