अपने-अपने कार्यों को सेवा भाव से करने से जनता के दिलों में जगह बन जाती है – नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला

सरल ह्रदय के धनी नपं कर्मचारी मुन्ना लाल जी टेलर के सेवानिवृत्त पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया

श्री शुक्ला ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के साथ कर्मचारियों के लिए मुन्ना लाल जी कि तरह हमें अपने कार्य को प्राथमिकता से करना चाहिए यही नहीं काम सेवा भाव से ऐसे करें कि लोग आपको काम को याद रखें। और उनके दिलों में जगह बन जाती है, नहीं तो हमारा जीवन तो बिजली के बल्फों कि तरह है अपने अपने वाल्ट काम कि तरह उजाला करना है। और जब एक दिन शार्ट हो जाएंगे तो सब एक चलें जाएंगे। अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि मुन्ना लाल जी बहुत ही गरीब परिवार से हैं। इन्होंने अपनी गरीबी के पीछे कभी अपनी ईमानदारी को नहीं छोड़ा, निरंतर सेवा भाव से लगें रहे। मैं इनके इमानदारी कृतव्य निष्ठा कि सराहना करते हुए घोषणा करता हूं कि परिषद द्वारा इनको कल से महाकाल कि सेवा मुक्ति धाम पर पुनः रखा जा रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जैन विवेकानंद ने कहा कि मुन्ना भाई का जो आचरण व्यवहार देखने को मिला वह आत्मियता से भरा हुआ है। इन्होंने महाकाल मुक्ति धाम में जो सेवाएं दी बहुत ही बढ़िया प्रशंसनीय रही है।
सीएमओ जीवनराय माथुर ने कहा कि वर्ष 2000 से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी तथा 2018 से स्थाई कर्मचारी पद पर कार्य किया है अब तक इन्होंने 24 वर्ष कि सेवा कार्यकाल हो गया है इन्होंने नपं के साथ मुक्ति धाम में सराहनीय कार्य किया है।इनकी सेवाएं जो सुनने में मिली इन्होंने अच्छा कार्य किया है। इसलिए से आज नपं से सेवानिवृत्त हुए हैं पर दिल से सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं।
पूर्व पार्षद राजेंद्र देतरिया ने कहा कि मुन्ना लाल जी एक नेक ईमानदार कर्मचारी हैं इन्होंने नपं के पद पर सरहानीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में सभापति विवेक सोनगरा भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, रामनिवास केरवा ने अपने संबोधन में बधाई शुभकामनाए दी।

