नई शिक्षा नीति एक ऐसी नीति है, जिसमें एक साथ अनेक पाठ्यक्रम चलेंगे,यह शिक्षा नीति रोजगार मूलक शिक्षा नीति हैं-उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव

(((((((((((((((((((((((((())))))))))))))))))))))))
मल्हारगढ़ मे नवीन शा.महाविद्यालय ओर जनपद भवन का लोकार्पण
नरेंद्र मोदी जी ने हमारे देश भारत का डंका विश्व मे बजाया:-जगदीश देवडा
अतिगरीबी से भारत उभर गया है-सुधीर गुप्ता
————————–
टकरावद(पंकज जैन):-उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव द्वारा कहा गया कि शिक्षण संस्थान व्यक्ति को पुरुषोत्तम बनाते हैं। ये ऐसे संस्थान हैं, जहां पर विद्यार्थी को सब कुछ सिखाया जाता है। उसे गुणवान बनाते हैं। नई शिक्षा नीति एक ऐसी नीति है, जिसमें एक साथ अनेक पाठ्यक्रम चलेंगे। विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम को पढ़ सकता है। यह शिक्षा नीति रोजगार मूलक शिक्षा नीति हैं। मल्हारगढ़ महाविद्यालय में भी आज से सभी पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए कुल 580 नवीन कॉलेज बनाए गए हैं। संभाग स्तर पर भी कार्यालय को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। हम राजा हरीशचंद के वंशज हैं जो सपने मे भी कुछ आहट होती तो हम सभी दान कर देते है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा की गुजरात की तर्ज पर ही यहा जगदीश जी को लाखो मतो से जिताने का काम करे।
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बनना वाले नही बनाने वाले बडे होता हे मे इस विधानसभा के लोगो का जिन्दगी भर ऋणी रहूगा जिन्होने मुझे यह जबाबदारी दी हे सरकार का काम जनता की सेवा करना हे हिंदुस्थान की धरती पर पण्डित अटल बिहारी ने जन्म नही अवतार लिया उन्होने किसानो को अपने पेरो पर खडा किया अटल जी ने सभी वर्गो की चिंता की ।उन्होने कहा धारा 370 हो या राम मन्दिर सभी काम कर दिए जनता मालिक हे उन्हे हिसाब बताना चाहिये कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नही किया जगदीश देवडा ने सरकार की योजनाओ का बखान किया।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार का मूल काम जनता की सेवा करना है। योजनाएं जनता के लिए बनाई जाती है और यह काम सरकार ने किया है। काम करने के अवसर जनता ने प्रदान किए हैं। इसलिए सरकार हमेशा जनता के लिए काम कर रही हैं। किसानों को अपने पैरों पर खड़ा किया है। नदियों को जोड़ने का काम किया है, जो कल्पना से परे था।
महाविद्यालय लोकार्पण के पहले वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित जनपद पंचायत मल्हारगढ़ भवन का भी लोकार्पण किया।उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन यादव एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ में 6 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने उक्त महाविद्यालय का नाम भगतसिंह महाविद्यालय के नाम से नामकरण किया।
इस अवसर पर अतिथियो द्वारा कन्या पूजन किया गया व महाविद्यालय की बालिकाओ द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम किया गया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया मदनलाल राठौर प्रदेश संयोजक , राजेश दीक्षित जिला महामंत्री , , जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार ,जितेंद्र जाट मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा, सामन्तसिंह सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे स्वागत भाषण प्राचार्य एन एल शर्मा व संचालन धर्मेंद्र गेहलोत ने किया।