05 अगस्त को सीतामऊ में नीलकंठ महादेव कि महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन

सीतामऊ ।नगर छोटी काशी में पवित्र श्रावण तीसरे सोमवार पर नीलकंठ महादेव चारभुजा नाथ रतन कुंड मंदिर पर नीलकंठ महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में 05 अगस्त 2024 सोमवार को रात्रि 8.30 बजे ढोल ढमाके ताशे के साथ महा आरती व महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
भक्तों ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नीलकंठ महादेव श्रवण माह के पवित्र अवसर पर तीसरे सोमवार को महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। बाबा श्रावण मास के पवित्र दिनों में भक्त अपनी भक्ति से बाबा नीलकंठ महादेव को इच्छापूर्ण वरदान देते हैं वह वह जल अभिषेक पूजा पाठ कर भगवान भोलेनाथ को खुश किया जाता है यह प्राचीन पौराणिक व ऐतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक मंदिर है यहां पर दूर-दूर के भक्ति लोक जुड़े हुए हैं और पवित्र श्रावण माह में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं बाबा नीलकंठ महादेव का मंदिर पूरे नगर में एक ऐतिहासिक सुंदर सौंदर्य अलौकिक मंदिर है यहां पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति के सभी धर्म प्रेमी व नगर के धर्म प्रेमी अपनी आस्था अनुसार सहयोग प्रदान करते हैं और पवित्र श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार पर भव्य डीजे ढोल नगाड़ों के साथ संगीत में ध्वनि के साथ ओम की ध्वनि के साथ वह बाबा नीलकंठ महादेव का भव्य सुंदर अलौकिक एक अलग अंदाज में भक्त बाबा का श्रृंगार करते हैं और दूर-दूर से नगर के राजाधिराज नीलकंठ महादेव के दर्शन का लाभ लेते हैं और भक्त दर्शन करके आनंद विहार से उल्लास आनंद की अनुभूति प्राप्त करता है सभी धर्म प्रेमी पवित्र श्रावण माह में नीलकंठ महादेव मंदिर पर प्रत्येक सोमवार पर बाबा के दर्शन करने जरूर पधारे और अधिक अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लेवे बाबा नीलकंठ किया एक विशेष महत्वाकांक्षा है की बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर पर 12 ही ज्योतिर्लिंगों के भव्य दर्शन होते हैं और बाबा नीलकंठ महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मानो इच्छा पूर्ण करते हैं बाबा नीलकंठ महादेव पवित्र श्रावण माह के आखिरी सोमवार पर शाही सवारी के साथ नागर ब्राह्मण करते हैं और भक्तों का हाल जानते हैंसभी धर्म प्रेमी से निवेदन है श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर समय 8:30 बजे मां आरती महाप्रसादी में पधार कर धर्म लाभ लेवे ।