अपराधजावरारतलाम

पुलिस थाना रिंगनोद ने लूट के मुख्य दोनो आरोपियो को किया गिरफ्तार

 

07.05.24 को भेरूलाल पिता भंवरलाल नायक जाति नायक उम्र 52 साल नि. भोलिया थाना अफजलपुर अपने लडके करण उम्र 10 साल के साथ गेंहू अलसी बेच कर वहा से मिले 80000/-रुपये लेकर ट्रेक्टर ट्राली लेकर अरनिया पीथा मण्डी जावरा से अपने घर भोलिया के लिए करीब 4.00 बजे जा रहे थे रास्ते मे ग्राम धतरावदा से आगे खेत के पास आमरोड पर दो लडके उम्र करीबन 25 साल के मोटर सायकल से आए और कहा ट्रेक्टर रोको तुम्हारे ट्रेक्टर के पीछे कुछ घिसा रहा है । ट्रेक्टर रोककर ड्रायवर सीट पर बैठे बैठे ही पीछे निगाह डाली इतने में मोटर सायकल से एक लडका उतरकर आया और कमीज की जेब फाडकर ही 80000/- छीन लिए व दोनो लडके मोटर सायकल लेकर भाग गये। फरियादी द्वारा अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट थाने पर की गई थी जिस पर अपराध क्रं. 169/2024 धारा 392 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

उक्त अपराध की पतारसी में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जावरा श्री शक्तिसिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी रिंगनोद श्री पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की लगातार फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फोटेज में आए फोटो व मोटर सायकल क्र MP14ZD5262 पल्सर गाडी एंव अज्ञात दो आरोपी की तलाशकरते कल दिनांक 11.05.24 को पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल सहित दोनो आरोपीगणो को पकडे गए जिनके नाम पते पुछते 1.पवन आंजना पिता भगवतीलाल आंजना उम्र 20 साल नि. ग्राम खजुरिया आंजना हा.मु. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर 2.यशवंत आंजना पिता गोवर्धनलाल जाति आंजना उम्र 22 साल नि. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया आरोपीगणो से लूट के संबंध में कडाई से पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार आरोपीः-1. पवन आंजना पिता भगवतीलाल आंजना उम्र 20 साल नि. ग्राम खजुरिया आंजना हा.मु. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
2.यशवंत आंजना पिता गोवर्धनलाल जाति आंजना उम्र 22 साल नि. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
जप्त मश्रुका :-1. 80000/- नगदी ।
2. एक ब्लैक कलर की लाल पट्टे की पल्सर मोटर सायकल क्र MP14ZD 5262 कीमत
सराहनीय भुमिका:- थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे, उनि आर एस मेहडा उनि जितेन्द्र कनेश उनि सउनि संजय बोराना , आर. 749 नरेन्द्र सिंह हाडा आर. 376 प्रकाश भास्कर , आर.941 असलम खान आर.655 बलराम पाटीदार आर. 329 अतुल दुबे आर 1059 ब्रजकिशोर आर 1111 पप्पू भाटी आर 1078 रविन्द्र आर जशवंत व सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर.विपुल भावसार, आर.मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
06:17