देखिये साप्ताहिक राशिफल 06 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023

////////////////////////////
देखिये साप्ताहिक राशिफल 06 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023
-ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
=======================
मेष राशि: कार्यक्षेत्र में विरोधियों से खूब सावधान रहें। समय कीनजाकत को समझते हुए लोगों से न उलझें । छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। इस सप्ताह छात्रों का मन पढ़ाई से इतर हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अनावश्यक चीजों मेष पर धन खर्च होने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। मौसमी बीमारियों से बचें।
वृषभ राशि: किस्मत इस सप्ताह दरवाजे खटखटा रही है । इस सप्ताह आपके आय के नये स्रोत बनेंगे। करिअर- कारोबार में आशा के अनुकूल प्रगति होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े | लोगों को बहुप्रतीक्षित पद मिल सकता है। सेहत की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
मिथुन राशि: यह सप्ताह समय और संबंधों के प्रबंधन की चेतावनी दे रहा है। यदि आप अपने कार्य की योजना बनाकर समय पर पूरा करते हैं तभी आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो पाएगी। मिथुन घर हो या फिर कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान न दें और सिर्फ अपने काम पर फोकस करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
कर्क राशि: यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होने जा रहा है। रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं। कारोबार में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बाजार में अटका धन भी निकल सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। भूमि- भवन से संबंधित कोई डील करने से पहले किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह जरूर ले लें। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।|
सिंह राशि : इस सप्ताह आपको आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। यदि कामकाज के सिलसिले में यात्रा पर निकलना पड़े तो सेहत का विशेष ख्याल रखें। व्यापार को विस्तार देने की सोच रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह सिंह | लेना न भूलें। अपने प्रतिष्ठान पर विशेष नजर रखें और दूसरों के बहकावे में आने से बचें।
कन्या राशि : यह सप्ताह अत्यधिक व्यस्तता वाला रह सकता है। घर और आफिस दोनों जगह कार्य की अधिकता बनी रहेगी। यदि आप चाहें तो थोड़ा अधिक परिश्रम और समर्पण करते हुए लोगों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। इस कन्या | दौरान परिवार में स्वजनों से उम्मीद के मुताबिक सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा दुःखी रहेगा।
तुला राशि: यह सप्ताह थोड़ा मध्यम रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय चीज का नुकसान होने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। छात्रों का मन पढाई से उचट सकता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले सोच समझकर कार्य करें। तुला इलेक्ट्रानिक का कारोबार करने वालों के लिए समय अनुकूल है। सप्ताह के अंत तक भूमि-भवन को लेकर कोई बड़ा सौदा हो सकता है। लेकिन क्रय-विक्रय करते समय किसी वरिष्ठ की सलाह लेना न भूलें।
वृश्चिक राशि : इस सप्ताह मित्रों की मदद से अधूरे पड़े कार्य निपट जाएंगे। व्यवसाय में पास के फायदे के चलते दूर का नुकसान करने से बचें। सट्टा या शेयरबाजार आदि में पैसा लगाने से भी बचें। किसी बड़े मामले को कोर्ट-कचहरी वृश्चिक से बाहर सुलझा लेने में ही फायदा रहेगा। जीवनसाथी के साथ पूजा-पाठ | करने से मन को ताकत मिलेगी। सेहत सामान्य बनी रहेगी ।
धनु राशि: यह सप्ताह धनु राशि के लिए काफी शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात होगी और भविष्य में लाभ की योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों धनु के लिए यह समय अनुकूल है। कारोबारियों को छोटे निवेश से बड़ा लाभ | मिल सकता है। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा ।
मकर राशि : यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। शुरुआत में सेहत का ध्यान रखें। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता सताती रहेगी। पैसों की आवक साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगा। भूमि या भवन मकर को खरीदने के लिए धन उधार लेना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को पद या नई जिम्मेदारी के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा।
कुंभ राशि : सप्ताह की शुरुआत में ही किसी प्रतिष्ठिति व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद का हल होंगे। सत्ता पक्ष से लाभ के पूरे योग कॅरिअर कारोबार में उम्मीद के मुताबिक प्रगति होगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह कुंभ के उत्तरार्ध में परिवार के साथ घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है। सेहत संबंधी समस्याओं की अनदेखी करने की भूल बिल्कुल न करें।
मीन राशि : इस सप्ताह कोई नया सामान भी खरीद सकते हैं। भाईयों और बहनों आदि के साथ सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। मौसमी बीमारियों को लेकर सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में किसी दूसरे के काम का जिम्मा मीन आपके सिर पर आ सकता है। कार्यों में मिलने वाली सफलता से आपके मनोबल में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरर्ध में घर-परिवार के किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा।