कार्यवाहीमध्यप्रदेशरतलाम

एडीवी कंपनी से चिटफंड कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला 8 वर्ष से फरार अजय प्रताप सिंह ताल पुलिस के हत्थे चढ़ा 

एडीवी कंपनी से चिटफंड कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला 8 वर्ष से फरार अजय प्रताप सिंह ताल पुलिस के हत्थे चढ़ा 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आरोग्य धन वर्षा डेवलपमेंट एंड एलाइड लिमिटेड, एडीवी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से 58 लाख रुपये की धोखाधडी एवं चिटफंड के अपराध मे 08 वर्ष से फरार आरोपी अजय प्रताप सिंह चौहान को गिरफ्तार करने मे ताल पुलिस को सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार 01जुन 2017 को फरियादी मांगीलाल पिता निर्भयराम धाकड निवासी करवाखेडी थाना ताल द्वारा एक लिखित आवेदन दिया जिसकी जांच से रघुवीर सिंह पिता गंगासिंह निवासी ग्राम गामडी देशी तह. बडनगर जिला उज्जैन, राजेन्द्र सिंह पिता रामसिंह सिसौदिया निवासी जमुनिया शंकर, जगदीश चन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण जी व्यास निवासी कराडिया व धर्मेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह सोनगरा निवासी बडनगर जिला उज्जैन के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि एवं 3,4,5 ईनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471 भादवि एवं 3(1),6(2) म.प्र.निपेक्षको के हितो को संरक्षण अधि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे अजय प्रताप सिंह पिता गंगासिंह चौहान जाति राजपूत निवासी चौडाखेडी चौकी रुठियाई थाना धरनावदा जिला गुना जो आरोग्य धनवर्षा डेवलपमेन्ट एण्ड एलाईड लिमिटेड कम्पनी मे शेयर होल्डर होने से आरोपी बनाया गया था जो अपराध पंजीबद्ध के बाद काफी प्रयास पर भी गिरफ्तारी नही हो सकी थी । उक्त पाँचो आरोपियो के विरुद्ध अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय मे चालान पेश किया गया जिस पर आरोपी राजेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, जगदीश चन्द्र , धर्मेन्द्र सिंह व बगदीराम को 6-6 वर्ष की कारावास की सजा से दंडित किया है एवं फरार आरोपी अजय प्रपात सिंह के विरुद्ध धारा 173(8) जा.फो के तहत विवेचना जारी थी जो वर्ष 2017 से फऱार था। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा धारा 173(8) जा.फो मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश उनके निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाका एवं एसडीओपी साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना ताल पुलिस द्वारा फऱार शुदा आऱोपी अजय प्रताप सिंह स्व.ठाकुर गंगासिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी चौडाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना (म.प्र.) को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी वर्तमान मे पी.आर पर है ।

गिरफ्तार आरोपी -1. अजय प्रताप सिंह पिता स्व.ठाकुर गंगासिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी चौडाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना (म.प्र.)

विशेष भूमिका– उनि. दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, प्र.आर. 750 कमल बघेल

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम–निरी. विक्रम सिंह चौहान, उप निरी मो.अय्युब खाँन , प्र आर 224 रमेश खिचावत, प्र.आर. 536 गोपाल परिहार, आर. 443 मनोज चौधरी, आर. 328 शुभम सिंह, आर.377 राहुल पाटीदार, आर. 1003 मनीष शर्मा का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}