धर्म संस्कृतिगरोठमंदसौर जिला
रूपपुरा में गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ महोत्सव कि धूम

खड़ावदा निप्र ग्राम रूपपुरा में गणेश चतुर्थी शनिवार को प्रथम पूजनीय भगवान गणपति जी की भक्ति का दौर शुरू हुआ 10 दिवसीय अनंत चतुर्दशी तक विराजमान श्री मनकामनेश्वर बालाजी मंदिर के यहां पर सुंदर झांकी बनाकर सभी भक्तगणों ने भगवान गणेश को विराजमान किया जिसमें समस्त ग्राम रूपपुरा के भक्तगण माता बहनें भाइयों बंधू युवाटीम एवं सुंदरकांड समिति रूपपुरा ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भाग लिया और गणपति की आरती एवं पूजा अर्चना की एवं भगवान गणेश से सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की।