
——–***************—————–**********
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर नीमच आज अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के अध्यक्ष एवं धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कराए गए प्रहलाद परिहार नारायणगढ़ वाले एवं ऊर्जावान युवा चेहरा से श्री श्याम लाल चावली वाले दोनों प्रत्याशियों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान हुआ। इसमें श्यामलाल मालवीय अधिकतम वोटों से विजय हुए समाज के दिशा निर्देश और समाज ऊर्जावान युवा नेतृत्व प्राप्त हुआ सामाजिक वरिष्ठ जनों एवं युवा साथियों ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की।