समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 नवंबर 2023
=================
राजस्थान राज्य की सीमा से लगे गांव में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 18 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बतायागया कि राजस्थान राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबरको सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।
====================
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 18 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।
=====================
शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे 09827089129,094259 24134
खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी कर सकते हैं शिकायत
मंदसौर 18 नवंबर 23/ शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार कीशिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंगकरने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये 1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग, अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
====================
===================
पार्वती आर्य की द्वितीय पुण्य तिथि मनाई गई
मंदसौर। जिले और इस अंचल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली एशिया की प्रथम ट्रक ड्राइवर होने होने की महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुश्री पार्वती आर्य की द्वितीय पुण्यतिथि निराश्रित बाल गृह अपना घर में मनाई गई। इस अवसर पर पार्वती आर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए गए।बच्चों को भोजन कराया गया फल वितरित किए। अपना घर के संस्थापक अध्यक्ष राव विजय सिंहआर्य परिवार के सर्व श्री महेश आर्य श्रीमती सुमित्रा आर्य, अनुराग, अनूप अभिषेक सुमित आर्य तथा श्रीमती राधा आर्य भी उपस्थित थे।
=============
मंदिर में निम्न स्तर का निर्माण कार्य भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़-रविन्द्र पाण्डेय
दोषी के विरूद्ध कार्यवाही कर मंदिर में श्रेष्ठ गुणवत्ता का निर्माण कार्य हो
मन्दसौर। मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थित भगवान सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के निर्माण में निम्न स्तर का निर्माण दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। जिस तरह से कल खतरनाक रूप से मंदिर की निम्न स्तर की निर्मित दीवारों से पत्थर और निर्माण गिरा यह बहुत ही दुखद घटना है। जवाबदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करना चाहिये।
उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र पाण्डेय कहते हुए कहा कि मंदिर जो श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र होता हैं वहां पर अपने स्वार्थसिद्धी के चलते घटिया स्तर का निर्माण कराना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भगवान पशुपतिनाथ महादेव का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे है तथा लाखों रू. श्रद्धालुगण दानपेटी में डालते है। इस दानराशि का दुरुपयोग करना क्षमा योग्य नहीं है।
श्री पाण्डे ने कहा कि इस मामले में जवाबदार लोगों को आगे आना चाहिए। निर्माण कार्य में दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तुरंत ही श्रेष्ठ गुणवत्ता का कार्य करवाना चाहिए। मंदिरों में दीवारों में निम्न स्तर का निर्माण कार्य भक्तों की भावनाओं को आहत करता है भक्त लोग अपनी श्रद्धा से मंदिरों में अपनी श्रद्धा दान के रूप में चढ़ाते हैं और इस तरह से निम्न स्तर का घटिया निर्माण कार्य होगा और भक्तों के लिए खतरा साबित होगा यह बहुत ही दुखद है।
=====================
लोकतंत्र के महापर्व को लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने सेवा दिवस के रूप में मनाया
देर रात तक चला निःशुल्क स्वल्पाहार वितरण
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा मतदान दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव 2023 को सफल एवं सुरक्षित मतदान करवा कर वापस जिला मुख्यालय पर पहुंची मतदान टीमों को पूरे जिले से आए अधिकारी, मतदान कर्मी एवं सुरक्षा कर्मियों को शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 2 बजे तक निःशुल्क स्वल्पाहार एवं चाय का वितरण किया गया। जिसका हजारों की संख्या में मतदान कर्मियों ने लाभ उठाया। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के पैरामिलिट्री, आरपीएफ के जवानों ने लायंस गोल्ड के इस सेवा की भरपूर प्रशंसा की एवं मालवा के प्रसिद्ध पोहा, चाय का भरपूर आनंद उठाया, जिला प्रशासन द्वारा स्थान की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीक ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इस प्रकार की निस्वार्थ सेवा कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सुरेश सोमानी, विजय पलोड़, रितेश गर्ग, मनोज मित्तल, संदीप जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, रितेश पारीख, किशोर अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह चौहान, विनोद उकावत, सुदीप दास, प्रवीण नागर, नरेश मारू, हँसा पारिख, रितिक पारिख, शैली पारीख ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
==================
स्नेह नगर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में आज होगा अन्नकूट महोत्सव
मंदिर समिति ने बताया कि अन्नकूट प्रसादी में हर भक्त को चार पूड़ी व मिक्स सब्जी एवम देशी घी की नुकती वितरण की जावेगी। तत्पश्चात आपस मे एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना देकर मिलन समारोह भी आयोजित होगा। महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मन्दसौर ने श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी मंदिर के सक्रिय सदस्य एस.एल. शर्मा ने दी।
===========
जांगड़ा पोरवाल समाज का 13वां परिचय सम्मेलन आज 19 नवम्बर को
1074 प्रत्याशियों का हुआ पंजीयन, प्रत्याशियों की जानकारी संकलित बहुरंगीय स्मारिका का हुआ प्रकाशन
पोरवाल समाज अध्यक्ष शिव फरक्या, सचिव श्री रामगोपाल महाजन ने बताया कि परिचय सम्मेलन का उद्देश्य है कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते जुड़े एवं परिणय तक पहुंचे । पोरवाल समाज का एक विशाल महाकुंभ युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन निरंतर मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। मंदसौर में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन ने देशभर में विशेष पहचान कायम की है।
‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का हुआ प्रकाशन- मीडिया प्रभारी दिलीप सेठिया ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर ‘‘परिणय सेतु’’ बहुरंगीय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया गया है। इसमे युवक-युवतियों के चित्र सहित उनसे जुड़ी जानकारी को संकलित किया गया। यह पुस्तिका परिचय सम्मेलन के पूर्व युवक-युवतियों को पहुंचाई जा चुकी है। जिससे वह अपने लिये योग्य युवक या युवती का चयन कर सम्मेलन में उनसे व उनके अभिभावकों से परिचय प्राप्त कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
43 कक्षों में 201 महिलाएं करायेगी आपसी सामंजस्य- मीडिया प्रभारी जितेश फरक्या ने बताया कि सम्मेलन में प्रत्याशियों हेतु क्षेत्रवार 43 कक्ष बनाये गये है। जिसमें महिला मण्डल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में महिला मण्डल की 201 सदस्याओं द्वारा प्रत्याशियों के बीच आपसी सामंजस्य बिठाने का काम किया जाएगा। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय पंजीयन प्रभारी भी युवक युवतियों के परिचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही सम्मेलन में प्रत्याशियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिये लक्की ड्रा भी रखा गया है। सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों को आमंत्रण सह परिचय पुस्तिका एवं प्रवेशिका भेजी गयी है। बिना प्रवेशिका के सम्मेलन में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
विभिन्न समितियों का हुआ गठन- मीडिया प्रभारी घनश्याम पोरवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विभिन्न समितियां बनाई गई । जिनके प्रभारी भी नियुक्त किये गये। समितियों में मार्गदर्शन मण्डल, भोजन निर्माण समिति, टेंट व्यवस्था समिति, मेल-मिलाप समिति, स्वागत सत्कार समिति, दो पंजीयन समिति, चिकित्सा सहायता समिति, दो व्यवस्था एवं देखरेख समिति, कम्प्यूटर पंडित व्यवस्था समिति, 5 भोजन समिति, जल समिति व मंच व्यवस्था समिति बनाकर दायित्व सौंपे गये।