
वयोवृद्ध पं श्रीराम शर्मा का स्वर्ण सीढ़ी आरोहण कार्यक्रम पावनधाम बटवाड़िया आश्रम पर समारोह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर के वयोवृद्ध शिक्षक पंडित श्रीराम शर्मा का स्वर्ण सीढ़ी आरोहण कार्यक्रम पावनधाम बटवाड़िया हनुमानजी आश्रम पर सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारंभ हुआ, आरती पश्चात उनके प्रपौत्र आयुष्मान गर्वित के कर कमलों द्वारा स्वर्ण सीढ़ी आरोहण करवाया गया। वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा एवं श्रीमती सरोज शर्मा ने फूल-मालाएं पहनाकर व शाल ओढ़ाकर,श्रीफल भेंट कर आत्मीय सम्मान किया।इसके पश्चात पूरे परिवार एवं आमंत्रित महानुभावों की उपस्थिति में आयुष्मान गर्वित का प्रथम जन्मदिन केक कटवा कर सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ वृहद स्तर पर मनाया गया। आगंतुकों ने भी वयोवृद्ध पंडित श्रीराम शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर परिवार के समस्त सदस्य राकेश , शर्मा प्रमोद,शर्मा विनोद कुमार शर्मा, सुपुत्र मृदुल शर्मा एवं गोपाल शर्मा आदि समस्त शर्मा परिवार स्वर्ण सीढ़ी आरोहण कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
इसके अलावा आमंत्रित महानुभावों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया,पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश पाठक, आश्रम व्यवस्थापक राहुल मादलिया,पूर्व पार्षद मोहम्मद सखावत खान, गोवर्धन लाल पोरवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला,ओम सेठिया,किशोर सांखला, प्रमोद भट्ट, राजू खान, प्रताप नारायण दीक्षित, देवेंद्र नारायण दीक्षित, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ,शंकर लाल शर्मा, मनीष हाडा, मनीष शर्मा, लक्ष्मण सिंह राठौड़ ,अरुण दुबे ,बृजेंद्र सिंह सिसोदिया, जुझार सिंह सिसोदिया, शुजाअत मोहम्मद खान ,महेंद्र सिंह डोडिया, आनंद चावला, राजीव लोचन कुशवाह, बंशीदास बैरागी ,मनीष राठौर, हीरालाल डांगी,अशोक पाठक, राजवीर सिंह देवड़ा, पत्रकार वाहिद खान, नरेंद्र शुक्ला, परसराम कपाड़िया, सत्यनारायण राठौड़, राजेश कुमावत, राजेश शर्मा, प्रशांत शुक्ला, ईश्वर लाल पाटीदार, मांगीलाल पांचाल, अशोक कुमार सोनी, सुनिल जांगलवा, प्रकाश यति,श्रीमती सरोज शर्मा, प्रतिभा सोनी, कल्पना सिसोदिया, कौसर खानम ,प्रिंस किल्ला मसीह,आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामुहिक भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।