विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

वर्षो पुरानी मांग का हुआ समाधान, वार्ड वासी हुए गदगद, नपा अध्यक्ष को साफा पहनाकर किया सम्मानित 

वर्षो पुरानी मांग का हुआ समाधान, वार्ड वासी हुए गदगद, नपा अध्यक्ष को साफा पहनाकर किया सम्मानित 

शामगढ़।शुक्रवार को सुबह 11 बजे वार्ड पार्षद सिंटू धामुनिया के नेतृत्व में 13,14,15 समस्त वार्डवासीयो ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के निज निवास पर पहुँचकर उनका स्वागत सम्मान किया वार्ड वासियों ने नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी और भाजपा नेता अंकित यादव का भी सम्मान व धन्यवाद किया ।

ज्ञात हो कि वर्षों से वर्षों से वार्ड नंबर 13 14 15 के कॉलोनी वासी खराब सड़कों की वजह से परेशान हो रहे थे इसके अलावा इन वार्डो की तरफ से गांव में जाने के मार्ग भी थे जो ग्राम वासी कई सालों से धूल गड्ढों की सड़कों की वजह से परेशान हो रहे थे स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

यह रोड नगर परिषद एवं रेलवे के बीच उलझा पड़ा था इस वजह से यह रोड नहीं बन रहा था नपा अध्यक्ष ने इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियो से संपर्क किया वह यथासंभव मदद के लिए निवेदन किया इसके लिए आवेदन निवेदन का दौर चला कोटा जाकर भी श्रीमती यादव वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संजय यादव एवं डीआरएम से मिली एवं समस्या के समाधान हेतु आवेदन दीया था जिसका परिणाम यह निकला कि जल्द ही इस रोड की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगाए गए।

ओर 15 जनवरी को इस रोड का भूमि पूजन लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता व क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।

पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी भाजपा नेता दिनेश खाती पटेल उमेश सिंह जादौन संध्या टंडन बलदेव बनोधा विजय सिंह कुशवाह राजू भाई कुशवाह प्रेम कुमार मीणा सचिन त्रिवेदी अंतिम कोरी सुरेश कोरी साबिर भैया राव जावेद भाई व अन्य कई वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}