पड़दा में खाकरी वाले भेरु बावजी ने की भविष्यवाणी

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। रणावदिया पटेल परिवार के नीमच जिले के पूरे कुटुंब वंश के लोग पहुंचे पर्दा रातीजगा में भेरू बावजी का राती जगह का कार्यक्रम सफल हुआ ।अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खाकरी वाले भेरु बावजी ने भविष्यवाणी में बताया पशुओं में बीमारी आएगी बारिश अच्छी होगी फसलें अच्छी होगी धर्म न्याय सत्यता पर चलते रहो। इस अवसर पर सभी रणावदिया गोत्र परिवार के कुटुंब वंश के सभी भक्त जनों को मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राजू पटेल ने पटेल परिवार के द्वारा सभी सम्माननीय रणावदीया पटेल परिवार के सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं मैं उन युवा लड़कों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके द्वारा यह पहल करके एक परिवार को एक सुतर में बांधने का जो कार्य किया है बधाई के पात्र है मैं सभी रणावदीया पटेल परिवार जनों से वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद दाताओं से चाहता हूं एवं कुटुंब के युवा साथियों से यही निवेदन करना चाहूंगा कि इन लड़कों का सहयोग पूरा करें एवं अभी का कार्यक्रम तो सफलता पूर्वक सफल हुआ लेकिन आगे भी उनके द्वारा जो राशि निर्धारित की गई है वह राशि सभी लोग जमा करावे एवं इस कार्यक्रम को पीढ़ी दर पीढ़ी प्रति वर्ष अनुसार इस कार्य को चलाते रहे मुख्य रूप से अरुण पटेल रविकांत पटेल पंडा जी रमेश कामरेड अरविंद पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल प्रहलाद पटेल पंडा जी प्रहलाद पटेल के बड़े भाई एवं विष्णु पटेल होमगार्ड राजेश पटेल उमेश पटेल पर्दा यशवंत पटेल पर्दा किशोर पटेल एवं इनका मनोबल बढ़ाया जायऔर इनका भरपूर सहयोग करें ।