चंद्रवंशी खाती पटेल समाज द्वारा श्री राम मंदिर परिसर पर 10 दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन में मातृशक्ति में उत्साह

*******************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर में जय श्री राधे नवरात्रि उत्सव महिला मंडल के द्वारा 10 दिवसीय गरबा मंडल का कार्यक्रम किया जा रहा है कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में कुकड़ेश्वर नगर के समस्त पत्रकार बंदू पहुंचे महा आरती करने के लिए अंबे माता की मुख्य रूप से श्री हसमुख बोहरा श्री सतीश खाबिया श्री भंवरलाल मांडी वाल श्री राजेंद्र राजू पटेल श्री दशरथ नागदा श्री राजू माली श्री विनोद पोरवाल श्री नरेंद्र चौधरी सभी अतिथियों के द्वारा मां अंबे की पूजा अर्चना कर महा आरती की गई इस अवसर पर श्री सतीश काव्या खाबिया श्री भंवरलाल मांडीवाल श्री राजेंद्र पटेल ने उद्बोधन दिए पटेल ने गरबा उत्सव मंडल की सभी महिला मंडल को प्रेस की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आगे कहां की परंपरा अनुसार जो कार्य महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा है जिसकी नगर में शरानाकी जा रही है उक्त जानकारी महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती आशा खाती पटेल नेउक्त जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशा जी ने किया।