मध्यप्रदेशराजनीति
पीपल के पेड़ की पूजा के साथ सुहागिन महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत पिपल के पेड़ की की परिक्रमा

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। महिलाओं ने पीपल के पेड़ की पूजा के साथ सुहागिन महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत एवं पीपल के पेड़ की परिक्रमा हिंदू संस्कृति में दशामाता का बहुत महत्व बताया गया है धार्मिक ग्रंथ के अनुसार जो व्यक्ति दशा माता की पूजा करता है और उसके नियमित व्रत करता है उसके घर जाती है माता रानी नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा ने कहा दशा माता के व्रत करने से दरिद्रता दूर होती है एवं घर की दशा का सुधार होता है श्रीमतीरेखा पटेल ने कहा दशा माता का व्रत रकति है महिलाएं एवं पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से घर में सुख समृद्धि आती है एवं सुहाग की उम्र बढ़ती है।